Ola Scooter Gerua Edition: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की अग्रणी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने देश में अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का 'गेरुआ' वर्जन लॉन्च कर दिया है. जिसमें ओला एस1 अब मार्शमैलो, मिलेनियल पिंक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिडनाइट ब्लू और मैट ब्लैक जैसे 5 नए रंगों के विकल्प में देखने को मिलेगा. 


तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है कंपनी


ओला देश में अभी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है. जिनमें S1, S1 Pro और S1 Air शामिल हैं. S1 एयर एंट्री-लेवल वेरिएंट है, जबकि S1 Pro टॉप वैरिएंट है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 85,000 रुपये से 1.40 लाख रुपये के बीच है. 


हाल ही में मिला है मूव ओएस 3 अपडेट 


Ola S1 की देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है. कंपनी ने पिछले साल 1.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री की थी. ओला ने देश भर में 100 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेंटर बनाए हैं. कंपनी एक साल के अंदर अपने स्कूटर्स के लिए तीन अपडेट जारी कर चुकी है. साथ ही 1 लाख से अधिक लोगों को हालिया लॉन्च मूव ओएस 3 सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिल चुका है. MoveOS 3 अपडेट के साथ, S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के हाइपरचार्जर नेटवर्क के अनुकूल है, जो वर्तमान में 27 भारतीय राज्यों में फैला हुआ है।


ओला एस1, एस1 प्रो गेरुआ एडिशन


ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल ने कहा है कि "अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्राहकों के लिए आरामदायक, आसान और किफायती बनाकर कंपनी ने बिक्री के चार्ट पर  शीर्ष स्थान हासिल हुआ है. हमारे कम्युनिटी से मिले फीडबैक के आधार पर, हम अपने एस वन और एस वन प्रो वैरिएंट में 'गेरुआ' एडिशन को ला रहे हैं. अब ओला एस1 सभी 11 कलर पैलेट में उपलब्ध होगा. 


कैसा है पावरट्रेन?


ओला के S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 2.5kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसकी रेंज 101 km और टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं S1 वैरिएंट में 3kWh के बैटरी पैक के साथ 8.5kW का मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटे और रेंज 141 किमी प्रति चार्ज है. जबकि टॉप-स्पेक ओला एस1 प्रो 4kWh के बैटरी पैक और 8.5kW के मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. इस वैरिएंट में एक सिंगल चार्ज पर 181km की रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे है. 


एथर 450 एक्स से होती है टक्कर


ओला एस वन बाजार में एथर के 450X Gen 3 से मुकाबला करता है, जिसमें 6.2kvW का इलेक्ट्रिक मोटर और 3.7kWh का लिथियम-आयन बैटरी मिलता है. 450X Gen 3 के इको मोड में 105km किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.


यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक कार की बाजार में एंट्री, 1 करोड़ 77 लाख रुपये है कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI