125 CC सेगमेंट वाले पेट्रोल स्कूटर की खटिया खड़ी करने, जल्द आएगा Ola S1X Electric Scooter
Ola Electric Scooter Rivals: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मौजूद सिंपल वन, एथर, हीरो विडा वी1, बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला होता है.
![125 CC सेगमेंट वाले पेट्रोल स्कूटर की खटिया खड़ी करने, जल्द आएगा Ola S1X Electric Scooter Ola may launch soon its cheapest electric scooter s1x direct rivals to 125 cc petrol segment 125 CC सेगमेंट वाले पेट्रोल स्कूटर की खटिया खड़ी करने, जल्द आएगा Ola S1X Electric Scooter](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/fcc04f1a2e8fbb1e71c269d93f86b7501691479420692551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. जोकि कंपनी के अब तक के पोर्टफोलियो में सबसे कम कीमत वाला प्रोडक्ट है. जानकारी के मुताबिक, अब ओला अपने एक और ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की तयारी कर रही है, जोकि एस1 एयर से भी कम कीमत वाला होगा. जिसका नाम एस1एक्स होगा और इसकी लॉन्चिंग 15 अगस्त 2023 को की जाएगी.
ओला के पास पहले से ही इसकी राइवल कंपनियों के मुकाबले सबसे किफायती स्कूटर ओला एस1 एयर है, जिसकी बुकिंग कंपनी इंट्रोडक्ट्री कीमत पर कर रही है. वहीं ओला ने इस बात की पुष्टि की है कि, कंपनी अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग 1 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर करेगी. इस समय ओला देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
हालांकि कंपनी ने अब तक इसके बारे में कोई जानकरी नहीं दी है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ICE किलर कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि 125cc में आने वाले पेट्रोल स्कूटर की कीमत लगभग 1 लाख के आस पास है और इसीलिए ओला अपने इस स्कूटर को इस रेंज में पेश करना चाहती है. कंपनी की तरफ से पेश की गयीं इसकी प्रजेंटेशन वाली तस्वीर के मुताबिक, थोड़े बहुत बदलाव के साथ ये बाकी स्कूटर की डिजाइन से मेल खाता दिख रहा है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में इसकी राइडिंग रेंज बड़ा रोल प्ले करती है. हम इस स्कूटर के लिए 100 km तक की रेंज की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि ओला ने अपने एस1 एयर को 125 किमी की सर्टिफाइड रेंज पर पेश किया है. वहीं ओला का एस1 प्रो सिंगल चार्ज पर 181 किमी तक की सर्टिफाइड रेंज देता है, जिसकी कीमत 1.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इनसे होता है मुकाबला
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मौजूद सिंपल वन, एथर, हीरो विडा वी1, बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला होता है.
यह भी पढ़ें- Fiat EV: 800 किमी तक की रेंज वाली ईवी के जरिए भारत में वापस आएगी फिएट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)