Ola Electric Scooter: अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में जबरदस्त सेफ्टी फीचर देने की तैयारी कर रही ओला, देखें डिटेल्स
ओला के ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वाले स्कूटर्स की बात करें तो, घरेलू बाजार में एथर 450एक्स, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होता है.
Ola Electric Upcoming Safety Features: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में शीर्ष पोजीशन पर काबिज ओला इलेक्ट्रिक ग्राहकों को लगातार कुछ न कुछ लेटेस्ट फीचर्स की पेशकश करता रहता है और इसी वजह से वह अपने विरोधियों के लिए कड़ी चुनौती देता रहता है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमे ओला स्कूटर पर एक टेस्टिंग किट और फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ दिख रहा है. भाविश जल्दी ही एक डेमो के जरिये इसकी और ज्यादा जानकारी देंगे.
मिल सकते हैं कई सेफ्टी फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में कारों में दिया जाने वाला लेटेस्ट सेफ्टी फीचर एडीएएस देने की तैयारी कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अडाप्टिव क्रुज कंट्रोल, कोलिजन अवॉयडेंस, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
फ्री में बदला जा रहा फ्रंट फोर्क
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बार फ्रंट फोर्क के टूटने की घटनाओं के चलते, अब कंपनी ने इसे ओला ग्राहकों के लिए फ्री में बदलने के फैसला किया है. जिसकी जानकारी खुद भाविश अग्रवाल सोशल मीडिया पर दे चुके हैं. हालांकि नई साल में अब तक इस तरह की घटना देखने को नहीं मिली है. जबकि साल 2022 में ओला इलेक्ट्रिक के फ्रंट फोर्क के टूटने के कई मामले सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे.
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला का फ्लैगशिप उत्पाद है. ये 12 कलर में उपलब्ध है. ये स्कूटर महज 2.9 सेकंड में 0-40 किमी/*घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 116 किमी/घंटा की है. फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 181 किलोमीटर तक की रेंज देता है. वहीं राइडिंग की जानकारी देने के लिए इसमें 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है. इसे ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसमें सिंगल फ्रंट फोर्क और रियर मोनो-शॉक का प्रयोग किया गया है.
वहीं ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वाले स्कूटर्स की बात करें तो, घरेलू बाजार में एथर 450एक्स, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होता है.