Ola Upcoming Electric Bikes: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब जल्द ही लाएगी तीन इलेक्ट्रिक बाइक, देखें क्या कुछ होगा खास
ओला की इन मोटरसाइकिलों के नाम 'आउट ऑफ द वर्ल्ड', 'ओला परफोर्मेक्स' और 'ओला रेंजर' होंगे. जिनकी कीमत और रेंज बाइक के मॉडल के अनुसार अलग-अलग होगी. जिसमें आउट ऑफ द वर्ल्ड एक प्रीमियम बाइक होगी.
![Ola Upcoming Electric Bikes: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब जल्द ही लाएगी तीन इलेक्ट्रिक बाइक, देखें क्या कुछ होगा खास Ola may unveil soon its three electric bike in india ola upcoming electric bikes price feature and range Ola Upcoming Electric Bikes: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब जल्द ही लाएगी तीन इलेक्ट्रिक बाइक, देखें क्या कुछ होगा खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/3f8335c40860c846f3cb9dcf5d2463de1675594977034551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ola Electric Bikes: कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला अब धीरे-धीर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने कदम बढ़ाते जा रही है. ओला भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब बिक्री करती है और जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने जा रही है. ये संभावित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कौन-सी हो सकती हैं, आगे हम इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
तीन इलेक्ट्रिक होंगी पेश
टेक वेबसाइट '91 मोबाइल्स' के मुताबिक, ओला भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी तीन इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने वाली है. जिनकी कीमत और रेंज बाइक के मॉडल के अनुसार अलग-अलग होगी. ओला की इन मोटरसाइकिलों के नाम 'आउट ऑफ द वर्ल्ड', 'ओला परफोर्मेक्स' और 'ओला रेंजर' होंगे. जिसमें आउट ऑफ द वर्ल्ड एक प्रीमियम बाइक होगी.
आउट ऑफ द वर्ल्ड इलेक्ट्रिक बाइक
रिपोर्ट में इस बाइक के बारे में दी गयी जानकारी के अनुसार, ये बाइक 174 किमी तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम होगी और इसकी टॉप स्पीड 110 किमी/घंटा की हो सकती है. वहीं इसकी संभावित कीमत की बात करें तो इसे 1.5 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा इस बाइक को ADAS जैसे फीचर के साथ पेश किया जा सकता है.
ओला परफोर्मेक्स
ये बाइक ओला की मिड रेंज बाइक के रूप में तीन वेरिएंट के साथ पेश की जा सकती है. जिसकी राइडिंग रेंज अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी. पहले वेरिएंट की राइडिंग रेंज 91 किमी के साथ, टॉप-स्पीड 93 किमी/घंटा और इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस पास हो सकती है. दूसरा वेरिएंट 133 किमी राइडिंग रेंज के साथ, जिसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा और इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं तीसरा और प्रीमियम वेरिएंट ओला परफोर्मेक्स 174 किमी की राइडिंग रेंज और 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ 1.25 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है.
ओला रेंजर
ये बाइक ओला की आने वाली संभावित बाइक में सबसे सस्ती बाइक होगी. जो फुल चार्ज पर 80 किमी राइडिंग रेंज के साथ 91 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम हो सकती है. इस बाइक को कंपनी एक से ज्यादा वेरिएंट के साथ उतार सकती है. जिनकी कीमत 85,000 रुपये से लेकर 1.05 लाख रुपये के आसपास तक रखी जा सकती है.
नोट- अभी ओला की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकरी नहीं दी गयी है.
यह भी पढ़ें- Traffic Challan: आधे दाम में हो जाएगी ट्रैफिक चालान की भरपाई, जानें क्या है तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)