Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक का इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 प्रो फिलहाल देश में मौजूद लगभग सभी मॉडल्स में सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह स्कूटर हमारे पास लंबे समय से था. यह स्कूटर उपयोग करने में आसान होने के साथ काफी अधिक पॉवरफुल भी है. हाल ही में इस स्कूटर को कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट दिया था. जिसे इस स्कूटर को इस्तेमाल करना और अधिक आसान और सुविधाजनक हो गया. नए MoveOS3 अपडेट को इंस्टॉल और सेटअप करना बहुत ही आसान और झंझट मुक्त था और इसके लिए हमें ज्यादा समय भी नहीं लगा. इसमें बहुत सारे फीचर्स अपडेट मिले हैं, जो कि बेहद उपयोगी हैं.


यह इस स्कूटर के OS का तीसरा वर्जन है. हमें इस ओएस में सबसे अच्छा फीचर इसका रिजेनरेटिव ब्रेकिंग लगा, अब S1 प्रो में रिजेनरेटिव के तीन स्टेज हैं. OS2 वर्जन वाले स्कूटर की तुलना में इसका परफॉरमेंस तेज है और राइडिंग मोड्स भी बेहतर हुआ है. सभी रीजेन मोड बहुत अधिक फैमिलियर फील देते हैं. 


चार्जिंग समय हुआ है इंप्रूव


इसका हाइपर मोड सबसे शानदार है और इसमें आप इस स्कूटर के सभी पॉवर को अनलॉक कर सकते हैं. हमने अपनी अधिकांश राइडिंग इसी मोड के साथ की और यह अन्य दो मोड्स की तुलना में हमें काफी बेहतर लगा. रेंज की बात करें तो आप इस मोड से लगभग 80 किमी की रेंज प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इसमें हाइपरचार्जिंग का फीचर भी है, जिसमें आप 50 किमी की रेंज केवल 15 मिनट के चार्ज में प्राप्त कर सकते हैं. नए MoveOS3 अपडेट में  फास्ट चार्जिंग क्षमता है और ओला शहरों के आसपास अधिक फास्ट चार्जिंग स्टेशंस स्थापित कर रही है. इसलिए, चार्जिंग समय कम करते समय आपको पोर्टेबल चार्जर ले जाने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन अभी इनकी संख्या कम है, लेकिन इनमें लगातार इजाफा हो रहा है. 



पार्टी मोड का मिलेगा मजा 


इसके अलावा इसमें एक 'पार्टी मोड' भी है, जहां आप इसमें म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं और इसके साथ साथ इसकी लाइट्स भी जगमगाती हैं. यानि जब आप कोई गाना बजाते हैं, तो स्कूटर की सभी लाइटें भी ब्लिंक करती हैं. आप टचस्क्रीन की थीम को भी तीन नई थीम के साथ बदल सकते हैं, जिनमें से हर एक का लुक काफी अलग है. लेकिन हमें पुरानी थीम ही पसंद है.



मिला है प्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक


इसमें मिलने वाला प्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक मोड भी एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत काफी समय से महसूस हो रही थी. अब आपको इसे अनलॉक करने के लिए हर बार पासकोड डालने की जरूरत नहीं है. अब स्कूटर अपने आप आपके दूर या पास होने पर लॉक/अनलॉक हो जाता है.



मिला है वेकेशन मोड


यदि आप लंबे समय के लिए स्कूटर का उपयोग नहीं करने वाले हैं तो इसके लिए 'वेकेशन मोड' काम आता है, जिससे आप बैटरी को डिस्चार्ज होने से बचा सकते हैं और फिर आप अलग-अलग राइडर्स के लिए भी इसके कई प्रोफाइल सेट को कर सकते हैं.



निष्कर्ष


इन सभी सुविधाओं के साथ ओला एस1 प्रो में मूव ओएस 3 अपडेट इसे और बेहतर और शानदार बनाता है, जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाता है.


यह भी पढ़ें :- जनवरी में इन स्कूटर की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस कंपनी का जलवा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI