OLA MoveOS 3: ओला लेकर आई नया अपडेट, अब स्कूटर चार्ज करना हुआ चुटकियों का काम
OLA ने अपने तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को MoveOS 3 सॉफ्टवेयर अपडेट दिया है जिसके बाद काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, पढ़ें पूरी खबर.
![OLA MoveOS 3: ओला लेकर आई नया अपडेट, अब स्कूटर चार्ज करना हुआ चुटकियों का काम Ola MoveOS 3 Ola Electric launched a new software update for their electric scooters OLA MoveOS 3: ओला लेकर आई नया अपडेट, अब स्कूटर चार्ज करना हुआ चुटकियों का काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/33a2e38e8e7943bb73863d3435c6b7ca1666521374848456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ola MoveOS 3 Features: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही कंपनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर को लॉन्च कर दिया है. इसको 79,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर को MoveOS 3 सॉफ्टवेयर के साथ उतारा गया है. जल्द ही यह सॉफ्टवेयर अपडेट कंपनी के अन्य दो स्कूटर्स Ola S1 और Ola S1 Pro के लिए भी जारी कर दिया जाएगा. इस अपडेट को स्कूटर में इंस्टॉल करना मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करने जितना आसान होगा. चलिए जानते हैं इस ओएस अपडेट में यूजर्स को क्या नया मिलने वाला है.
क्या मिलेगा नया?
इस मूवओएस 3 सॉफ्टवेयर अपग्रेड में ओला के हाइपरचार्जर नेटवर्क के साथ कंपैटिबिलिटी के साथ पार्टी मोड, मूड, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक समेत 20 से ज्यादा नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. Party Mode फीचर में ब्लूटूथ के जरिए म्यूजिक प्ले करने पर स्कूटर की लाइट्स भी उसी के हिसाब से एडजस्ट हो जाएंगी.
क्या है खासियत?
इस अपडेट में मिलने वाला दूसरा शानदार फीचर है 'प्रॉक्सिमिटी अनलॉक', इस फीचर के कारण अब स्कूटर को मैन्युअल रूप से लॉक या अनलॉक करने की जरूरत खत्म हो जाती है. इस अपडेट के बाद आपके पास आते ही ऑटोमेटिक अनलॉक हो जाएगा. ओला इसे 'वर्ल्ड फर्स्ट' फीचर कहा है और कंपनी ने इस तकनीक को पेटेंट करा लिया है. लेकिन होंडा, डुकाटी और ट्रायम्फ की कुछ प्रीमियम बाइक में कीलेस एंट्री सिस्टम मिलता है.
बढ़ेगी चार्जिंग स्पीड
मूवओएस 3 अपडेट के बाद इस स्कूटर में Vacation मोड भी मिलेगा है, जो स्कूटर के पॉवर को बचाकर रखता है. इसके कारण स्कूटर को 200 दिनों तक चार्ज रखा जा सकता है. साथ ही इसमें हाइपरचार्जिंग का भी बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा. इसकी सहायता से इस स्कूटर को सिर्फ एक मिनट चार्ज करके 3 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. वहीं इसे सिर्फ 15 मिनट चार्ज करके 50 किमी तक चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- कम बजट में चाहिए एक स्पोर्ट्स बाइक, तो इन मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)