Ola Electric Bike: देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के बीच ओला इलेक्ट्रिक भी अपना एक नया इलेक्ट्रिक वाहन देश में लॉन्च करने की तैयारी में दिखाई दे रहा है. ओला इलेक्ट्रिक ने कम समय में भारतीय मार्केट में अपनी एक अच्छी पकड़ बना ली है. ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लोगों को काफी पसंद आएं हैं. वहीं अब कंपनी इस स्वतंत्रता दिवस पर अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक को देश में पेश कर सकती है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
हालही में पोस्ट की तस्वीर
दरअसल, Bhavish Aggarwal जो ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) कंपनी के सीईओ और फाउंडर हैं, इन्होंने हालही में अपने आधिकारीक एक्स (X) अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक बैटरी नज़र आ रही है. इससे माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) को लॉन्च करने की तैयारी में है. इतना ही नहीं पहले भी सीईओ ने पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि वह अपने चार इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि कंपनी ने पिछले साल ही अपनी पहली ओला इलेक्ट्रिक बाइक का कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया था.
कब देगी दस्तक
जानकारी के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त 2024 यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक को देश में लॉन्च कर सकती है. वहीं पिछले साल अगस्त में ही कंपनी ने अपना नया स्कूटर Ola S1X को देश में उतारा था.
मिल सकती है जबरदस्त रेंज
आगामी ओला इलेक्ट्रिक बाइक का लुक काफी आकर्षक हो सकता है. हालांकि इसकी कीमतों और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि यह कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल हो सकता है जिसमें डॉयमंड शेप जैसा फ्रंट डिजाइन हो सकता है. साथ ही इसमें एक एलईडी स्ट्रिप के साथ नया एलईडी हेडलैंप दिए जाने की संभावना है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी की ये बाइक करीब 200 किमी तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: पैट्रोल पंप पर 105, 490 रुपये का ही लोग क्यों भरवाते हैं ईंधन, क्या मीटर से होती है छेड़छाड़? जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI