Ola S1 AIR: जुलाई से शुरू होगी ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, आते ही इन टू-व्हीलर से लेगा पंगा
Electric Scooters: ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वालों में एथर 450एक्स, ओकिनावा और हीरो इलेक्ट्रिक जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा
Ola S1 AIR Delivery Start: बेंगलुरु बेस्ड ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल फरवरी में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एस1 सीरीज को अपडेट किया था इस सीरीज में ओला का एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो शामिल है कम्पनी अपने ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू कर देगी इसकी जानकारी ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भविष्य अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है
Test drove the first S1 Air vehicles!! Loving them 🙂
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 23, 2023
Coming to you in July 😎💪🏼🛵 pic.twitter.com/wWnIAFYs62
ओला एस1 एयर बैटरी और रेंज
ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 3 और 4 किलोवॉट के बैटरी पैक में उपलब्ध है जिसके लिए स्कूटर सिंगल चार्ज पर अलग अलग रेंज ऑफर करता है जो क्रमशः 85 125 और 165 किलो मीटर हैं इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स भी उपलब्ध हैं जोकि इको, नार्मल और स्पोर्ट्स हैं
ओला एस1 एयर परफॉर्मेंस और चार्जिंग टाइम
ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से 4.5 घंटे से लेकर 6.5 घंटे में फुल चार्ज होने का दावा करती है वहीं इसमें फीचर्स के तौर पर मूवओएस 3.0 कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन मौजूद है
ओला एस1 एयर कीमत और मुकाबला
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 84999 रुपये से शुरू होकर 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है इस स्कूटर के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है और डिलीवरी आने वाली जुलाई से शुरू हो जाएगी
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा मुकाबला
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वालों में एथर 450एक्स, ओकिनावा और हीरो इलेक्ट्रिक जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा