Ola S1 Air: आ गया ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबर्दस्त रेंज के साथ है बेहद आकर्षक कीमत
Ola S1 Air Price: ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 79,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. लेकिन यह प्राइस दिवाली के बाद 84,999 रुपये हो जाएगा.
![Ola S1 Air: आ गया ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबर्दस्त रेंज के साथ है बेहद आकर्षक कीमत Ola S1 Air Ola Electric launched a new electric scooter S1 Air see full details Ola S1 Air: आ गया ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबर्दस्त रेंज के साथ है बेहद आकर्षक कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/6652e76397aa8252ffdfdb54ac16b9df1666457941718456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ola S1 Air Launched: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने देश में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम ओला S1 एयर रखा है. यह ओला के अब तक के देश में मौजूद तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स में सबसे किफायती है.
कैसा है डिजाइन?
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन S1 और S1 प्रो के समान है. बस इसमें लोअर बॉडी में ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्स जैसे बदलाव देखने को मिलते हैं. इस स्कूटर के लुक की बात करें तो इसमें सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल, स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, ब्लैक क्लैडिंग और 12 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं.
कितनी होगी रेंज?
ओला S1 एयर में 4.5kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5kW का बैटरी पैक दिया गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह एक सिंगल चार्ज पर 101 किलोमीटर तक चल सकती है. यह स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.3 सेकंड का समय लेता है. साथ ही इसमें 34 लीटर का बूटस्पेस भी मिलता है.
फीचर्स
ओला ने इस नए स्कूटर में इको, रेगुलर और स्पोर्ट जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं. इसमें रियर एंड पर डुअल शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है. अगले और पिछले व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.
कितनी है कीमत?
ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 79,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. लेकिन यह प्राइस दिवाली के बाद 84,999 रुपये हो जाएगा. यह कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कि मार्केट में अन्य कई मॉडल्स को टक्कर देगा.
यह भी पढ़ें :-
10 लाख रूपये के बजट में आती हैं ये धांसू कारें, देखें पूरी लिस्ट
इतनी कम कीमत में 110 किलोमीटर की रेंज देता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)