Ola Electric Scooter: बेंगलुरु बेस्ड ओला इलेक्ट्रिक ने आज घोषणा की है, कि वह अपने ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की शुरुआत 28 जुलाई 2023 से करेगी, जोकि 30 जुलाई 2023 तक की चलेगी. इसमें ग्राहकों को छूट की पेशकश की जाएगी. जबकि 31 जुलाई के बाद खरीदने वाले ग्राहकों के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,19,999 रुपये एक्स-शोरूम चुकानी होगी. इसकी डिलीवरी अगस्त की शुरुआत में होने लगेगी. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है.
इसके अलावा कंपनी ने कहा कि ओला कम्युनिटी इस स्कूटर को 28 जुलाई से पहले भी बुक कर सकती है और 1,09,999 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर इसे खरीद सकती है.
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 125 किमी की सर्टिफाइड रेंज देता है. इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी/घंटा है. इसमें एक हब मोटर का प्रयोग किया गया है, जिसे ओला हाइपरड्राइव मोटर कहा जाता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 11.3 HP की अधिकतम पावर और 58 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. वहीं फीचर्स की बात करें तो, ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एलईडी हेडलैंप, 7.0 इंच TFT स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, OTA अपडेट, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक और म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा भी मौजूद है.
इसमें तीन राइडिंग मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) उपलब्ध हैं. वहीं सस्पेंशन की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोनो-शॉक की जगह अगले पहिये पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले पर ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर होंगे. कंपनी की तरफ से किये गए एक ट्वीट में, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5,00,000 किमी से भी ज्यादा के टेस्टिंग की बात कही गयी है.
इनसे होगा मुकाबला
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद हीरो ऑप्टिमा, ओकिनावा प्रेज प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI