Electric Scooters Comparison: ओला एस1 एयर और एथर 450एस में से किसी एक को चुनना पड़े तो, किसे चुनेंगे?
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एंट्री लेवल स्कूटर एस1 एयर को 1.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है, वहीं एथर ने अपना 450एस भी हाल ही में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.3 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
Ola vs Ather: घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, ईवी मैन्युफैक्चरर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पेशकश में लगी हैं, जिसमें टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों शामिल हैं. इसी के चलते हाल ही में ओला और एथर ने अपने एंट्री लेवल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. अगर आपका इन दोनों में से किसी एक का खरीदने का प्लान है और आप कंफ्यूज हैं, तो ये खबर आपका काम आसान करने वाली है.
कीमत
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एंट्री लेवल स्कूटर एस1 एयर को 1.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है, हालांकि ये इंट्रोडक्ट्री कीमत है जो 15 अगस्त तक के लिए है. इसके बाद इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए होगी. वहीं एथर ने अपना 450एस भी हाल ही में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.3 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
डिजाइन
डिजाइन के मामले में ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने मौजूदा मॉडल के ही सामान हैं. एक तरफ जहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले पेनल्स को गोलाकार शेप दी गयी है, तो वहीं एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर में नुकीली लाइन्स के साथ, इसकी हेडलाइट इसके बीचों बीच में दी गयी है.
डाइमेंशन
इन स्कूटर्स की लंबाई और चौड़ाई की बात करें तो, ओला एस1 की लंबाई 1859 mm, चौड़ाई 688 mm, ऊंचाई 1160 mm और सीट की ऊंचाई 792 है. वहीं एथर की लंबाई 1890 mm, चौड़ाई 739 mm, ऊंचाई 1114 mm और सीट की ऊंचाई 780 mm है.
स्टोरेज कैपेसिटी
ओला एस1 एयर 34 लीटर स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जबकि एथर 450एस में इससे थोड़ा कम 22 लीटर का स्टोरेज मिलता है.
ब्रैकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
दोनों ही स्कूटर के अगले पहिये पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. वहीं पिछले हिस्से में एथर में मोनो शॉक और ओला में ट्विन सस्पेंशन सेटअप मिलता है. वहीं ब्रैकिंग सिस्टम की बात करें तो, एस1 एयर के दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक, जबकि एथर में डिस्क ब्रेक ऑफर किये जाते हैं.
पावर पैक, रेंज और चार्जिंग
एथर 450एस में 6 hp पावर आउटपुट वाली मोटर के साथ 2.9 kWh का बैटरी पैक, जबकि एस1 एयर में 7.2 आउटपुट पावर वाले मोटर पैक के साथ 2.98 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. एथर 450एस को फुल चार्ज होने में 8 घंटे और 36 मिनट का समय लगता है, तो वहीं ओला एस1 एयर 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. एथर 115 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है, जबकि ओला 125 किमी तक की IDC रेंज के साथ आता है.