Ola Electric Scooters: अब केवल 3 kWh बैटरी के साथ खरीदे जा सकेंगे ये ओला स्कूटर्स, जानें क्या कुछ बदला गया
Ola Electric Scooter: फेम II सब्सिडी के बाद ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो की नई कीमतें 1.10 लाख रुपये, 1.30 लाख रुपये और 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Ola Electric Scooters Bettry Pack: ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 एयर से 2 kWh बैटरी पैक को हटा दिया है, साथ ही अब एस1 को अब 4 kWh बैटरी पैक के साथ भी नहीं बेचा जायेगा. अब से ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 3 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होंगे. हाल ही में कंपनी ने फरवरी में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में बढ़ोतरी की थी.
अब ओला एस1 एयर केवल 3 kWh में उपलब्ध होगा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 2023 के पहले हफ्ते में होनी थी, लेकिन अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग होनी भी बाकी है. कंपनी के 3 किलोवॉट इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है. इसलिए कंपनी ने 2 किलोवॉट और 4 किलोवॉट बैटरी ऑप्शन वाले स्कूटर्स को आगे जारी न रखने का फैसला किया है.
पावर-पैक और कीमत
घरेलू बाजार में ओला एस1 एयर की कीमत 1.10 लाख रूपये एक्स-शोरूम (फेम II सब्सिडी के साथ) है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसके साथ 4.5 kWh मोटर पैक को जोड़ा गया है, जिसकी IDC सर्टिफाइड रेंज 125 किलोमीटर तक की है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा की है.
ओला एस1 में अब यूज होगी केवल 3 kWh की बैटरी
ओला एस1 एयर की तरह ही ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अब केवल 3 किलोवॉट बैटरी पैक के साथ बेचा जायेगा. जबकि इसके 4 किलोवॉट वेरिएंट को केवल इसके टॉप स्पेक ओला एस1 प्रो के लिए रिज़र्व कर दिया गया है.
कंपनी अपने ओला एस1 के लिए 3 किलोवॉट बैटरी के साथ 128 किमी/चार्ज की रेंज का दावा करती है और इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा की है. फेम II सब्सिडी के बाद ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो की नई कीमतें 1.10 लाख रुपये, 1.30 लाख रुपये और 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.