Ola S1 Pro: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले हो जाएं सावधान, बन सकता है जान के लिए खतरा
OIa S1 Pro Price: ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है.
OIa S1 Pro Front Suspension: इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है, कभी अपनी खूबियों के कारण तो कभी अपनी खामियों के कारण. कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने के बाद इसे बहुत सारे लोगों ने बुक किया था, लेकिन बाद में इसमें आग लगने और सॉफ्टवेयर की दिक्कतों की वजह से कंपनी को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. अब एक बार फिर से कंपनी पर प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ताज़ा मामला एक ग्राहक ने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है जिसमें बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही खरीदे गए स्कूटर ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) के फ्रंट सस्पेंशन टूट गया है. साथ ही अन्य कई ग्राहक भी इस स्कूटर के सस्पेंशन को लेकर शिकायत कर चुके हैं.
क्या है पूरा मामला?
इस घटना को संजीव जैन नाम के S1 Pro के एक ग्राहक ने एक फेसबुक ग्रुप ओला इलेक्ट्रिक पब्लिक ग्रुप (Ola Electric Public Group) में शेयर किया है. संजीव ने कहा कि उन्हें 6 दिन पहले ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था, और इस स्कूटर के आगे का सस्पेंशन टूट गया है, इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें S1 Pro का फ्रंट सस्पेंशन पूरी तरह से टूटा हुआ दिख रहा है.
क्या कहा संजीव ने?
संजीव के अनुसार अपनी कालोनी में स्कूटर को चलाने के दौरान यह घटना हुई है. साझा की गई तस्वीर में कोई दुर्घटना के संकेत नहीं मिल रहा है. तस्वीर में स्कूटर एकदम नया दिख रहा है.
इतनी है कीमत?
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है. असम के एक व्यक्ति ने, जो कि एक S1 Pro मालिक है, ने कुछ समय पहले दावा किया था कि स्कूटर की खराबी के चलते उसका बेटा चोटिल हो गया. हालांकि कंपनी के अनुसार उस स्कूटर की स्पीड काफी अधिक थी.
यह भी पढ़ें :-