Electric Two-Wheeler Sales: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले महीने (जनवरी में) की सेल्स रिपोर्ट में टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने के मामले में बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. जिनमें हीरो, टीवीएस, एथर एनर्जी जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं. आइये आपको बताते हैं, किस दोपहिया वाहन निर्माता ने अपने कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की.


25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री


वाहन पोर्टल डाटा पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने यानि जनवरी 2023 में ओला ने 18,212 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है, जो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. जबकि पिछले साल ओला ने मात्र 1,106 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की ही बिक्री की थी. वहीं दिसंबर 2022 में ओला ने 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की थी. हालांकि अभी तक ओला की तरफ से आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी नहीं दी गयी है.


दूसरे नंबर पर रही टीवीएस


वहीं इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री करने के मामले में साझा किये गए डाटा के अनुसार, दूसरे नंबर पर टीवीएस का कब्जा रहा. टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के 12,169 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. इसके बाद तीसरे नंबर पर एथर एनर्जी काबिज रही, जिसने जनवरी में 9,110 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की. इस लिस्ट में हीरो का चौथा नंबर रहा. हीरो भी 6,392 स्कूटर की बिक्री करने में सफल रही. वहीं लिस्ट में पांचवे नंबर पर ओकिनावा रही जिसने 4,404 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की.


ओला स्कूटर्स


ओला इस समय अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, एस-वन एयर, एस-वन और एस-वन प्रो की बिक्री करती है. इनकी कीमत की बात करें तो, एस-वन एयर की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये, एस-वन की कीमत 99,999 रुपये और एस-वन प्रो की कीमत 1,39,999 रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं इन स्कूटर्स की रेंज की बात करें तो, इनकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 101 km 128 km और 170 km तक की है. इन स्कूटर्स की वास्तविक रेंज कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन ला रही है एक 7 सीटर एमपीवी, इतनी होगी कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI