Ola Electric Scooter June 2023 Sales Report: दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने यानि जून 2023 में बिक्री किये गए टू-व्हीलर्स की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक, कंपनी लगभग 18,000 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही. जिसके चलते कंपनी बाजार में अपनी पोजिशन को बरकरार रखने में कामयाब रही. पिछले महीने बिक्री के मामले में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में हिस्सेदारी 40 फीसद की रही.


वहीं कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि, पिछले महीने भी ओला मार्केट में पहले पायदान पर रही. जिसकी वजह इसकी जबरदस्त सप्लाई चैन, किफायती कीमत साथ ही सब्सिडी के कम होने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में बाजिब बढ़ोतरी भी इसकी एक वजह रही. जुलाई महीने में प्रवेश के साथ कंपनी नए ओला एस1 एयर के साथ अपने पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रयोग के तौर तरीकों में और बदलाव देखने को मिलेगा.


कीमत और रेंज 


मौजूदा समय में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तीन नए वेरिएंट में करती है, जिसमें एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो शामिल है. ओला इलेक्ट्रिक अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर की डिलीवरी इसी महीने शुरू कर देगी. जून 2023 से लागू हो चुकी रिवाइज्ड फेम स्कीम II के साथ ओला एस1 एयर की बिक्री 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में करेगी. ये स्कूटर 3kWh के बैटरी पैक से लैस होगा. जबकि 3 kWh बैटरी के साथ ओला एस1 की कीमत अब 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी. इसके टॉप वेरिएंट ओला एस1 प्रो को 4kWh के बैटरी पैक से लैस किया गया है. ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो की राइडिंग रेंज क्रमशः 125 किमी, 141 किमी और 181 किमी की आईडीसी रेंज के साथ मौजूद हैं.


इनसे होता है मुकाबला 


वहीं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वाली लिस्ट में हीरो विदा वी1, बजाज चेतक, एथर 450एक्स जेनरेशन 3, टीवीएस आईक्यूब और सिंपलवन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- लॉन्च से पहले ही लीक हुई होंडा एलिवेट की वेरिएंट्स डिटेल्स, देखें कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI