E2W Sale: नवरात्री/दशहरा में इस कंपनी की लगी लॉटरी, हर 10 सेकंड में बिका एक इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वाले स्कूटर्स में हीरो, होंडा, टीवीएस, एथर और ओकिनावा जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.
Electric Vehicle: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर, ओला इलेक्ट्रिक ने इस नवरात्री और दशहरा पर हर सेकंड एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की. जोकि पिछले साल हुई बिक्री के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा है. इसकी जानकारी खुद कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने दी है.
भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि, इस नवरात्री और दशहरा पर हमने हर 10 में सेकंड एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है. जोकि पिछले साल की बिक्री के मुकाबले लगभग ढाई गुना है. इस फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का दबदबा देखने को मिल रहा है.
तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है ओला
घरेलू बाजार में ओला इलेक्ट्रिक अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है, जो एस1 प्रो, एस1 एयर और एस1 एक्स हैं.
भारत ईवी फेस्ट
ग्राहकों को अपनी तरफ और ज्यादा आकर्षित करने के लिए, ओला इलेक्ट्रिक भारत ईवी फेस्ट की घोषणा कर चुकी है. जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से चालू है. इस फेस्ट के तहत ओला इलेक्ट्रिक अपने एस1 प्रो सेकंड जेनरेशन स्कूटर की बैटरी पर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 5 साल तक की एक्सटेंडिड वारंटी की पेशकश कर रही है, जबकि एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 5 साल की वारंटी 50 परसेंट डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है.
इसके अलावा भारत ईवी फेस्ट के तहत ही 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर कर रही है. इसके अलावा सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड्स पर भी कंपनी की तक से 7,500 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. साथ ही साथ कंपनी की तरफ से टेस्ट राइडिंग स्कीम के तहत एक लकी ग्राहक को ओला एस1 एक्स फ्री दिया जायेगा.
फेस्टिव सीजन में कंपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट, जीरो कॉस्ट ईएमआई और ज़ीरो प्रोसेसिंग फी जैसी स्कीम भी ऑफर कर रही है.
इनसे होता है मुकाबला
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वाले स्कूटर्स में हीरो, होंडा, टीवीएस, एथर और ओकिनावा जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.