Ola S1 Air EV Booking Started: शुरू हुई ओला एस1 एयर की बुकिंग, कुछ ही देर में 3,000 से ज्यादा लोगों ने कर डाला स्कूटर बुक
Ola S1 Air Rivals: ओला एस1 एयर से मुकाबला करने वालों में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एस शामिल होने वाला है, जिसे 3 अगस्त को लॉन्च किया जाना है.
![Ola S1 Air EV Booking Started: शुरू हुई ओला एस1 एयर की बुकिंग, कुछ ही देर में 3,000 से ज्यादा लोगों ने कर डाला स्कूटर बुक Ola started taking booking for its s1 air entry level electric scooter in india check the details here Ola S1 Air EV Booking Started: शुरू हुई ओला एस1 एयर की बुकिंग, कुछ ही देर में 3,000 से ज्यादा लोगों ने कर डाला स्कूटर बुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/73683d5e963aa78897e9b01931f6cd401690545131658551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ola Electric Booking Window Open: ओला ने आखिरकार आज 28 जुलाई को, अपने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 के लिए बुकिंग विंडो ओपन कर दी. जिसके कुछ देर बाद ही कंपनी के सीईओ भविष्य अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी की, कंपनी को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 3,000 बुकिंग भी मिल चुकी हैं वो भी महज कुछ ही घंटों में. कंपनी अपने ओला एस1 वेरिएंट को डिस्कन्टीन्यू कर चुकी है, यानि की अब कंपनी के पास बिक्री करने के लिए दो एंट्री लेवल मॉडल है. एस1 एयर और दूसरा कंपनी का फ्लैगशिप एस1 प्रो.
पावर पैक और रेंज
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है और फुल चार्ज होने पर 125 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.
ओला एस1 प्रो vs एस1 एयर
इसके मुकाबले एस1 प्रो में फ्रंट और रियर में सिंगल शॉक सस्पेंशन, जबकि एस1 एयर में फ्रंट सस्पेंशन ट्विन टेलिस्कोप और रियर ड्यूल शॉक यूनिट है. एस1 एयर के दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दी गयी है. जबकि एस1 प्रो में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलती है. इसके अलावा एस1 प्रो में अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि एस1 एयर में ये गायब हैं. ओला एस1 एयर, एस1 प्रो के मुकाबले काफी हल्का है.
कीमत
ओला एस1 एयर 4.5 kWh की कुल पावर जेनरेट करता है और 90 kmpl की स्पीड देने में सक्षम है. ओला एस1 एयर की कीमत 1.10 लाख रुपये है, जबकि ओला एस1 प्रो खरीदने के लिए आपको 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत देनी होती है.
ओला एस1 एयर से मुकाबला करने वालों में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एस शामिल होने वाला है, जिसे 3 अगस्त को लॉन्च किया जाना है.
यह भी पढ़ें - Diesel Engine Cars Ban: 2027 तक पूरी तरह बैन हो जाएंगी डीजल गाड़ियां! समझ लीजिये आखिर मामला क्या है?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)