Ola भारत में जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेगा शानदार माइलेज
Ola जल्द ही भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है. कंपनी भारत में ही मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना चाहती है. इसके लिए कंपनी कई राज्यों की सरकारों से भी चर्चा कर रही हैं. जनवरी में पहला स्कूटर लॉन्च हो सकता है.
भारत की कैब सर्विस देने वाली कंपनी Ola जल्द भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने जा रही है. यही नहीं कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने पर भी विचार कर रहा है और इसके लिए कई राज्य सरकारों से चर्चा कर रही है. ओला ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे जल्द भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. ओला ने स्कूटर के लिए नीदरलैंड्स की कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया है, जो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएगी. कंपनी अगले साल जनवरी में अपना पहला स्कूटर लॉन्च कर सकती है.
शानदार है माइलेज Etergo BV ने ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 240 किलोमीटर तक चलेगा. ओला का मकसद एक ऐसा स्कूटर भारत में लेकर आना है जो कम दाम के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी दे. भारत में अभी दो करोड़ स्कूटर हैं और यहां के बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्यूचर ब्राइट है.
भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना है मकसद वैसे तो ओला के ये स्कूटर्स Etergo BV प्लांट में ही बनाए जाएंगे, लेकिन ओला चाहती है वह इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी तरह से मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही हो, जिससे लागत कम आए. भारत में मैन्यूफैक्चरिंग के लिए भारत के कई राज्यों से बात कर रही है.
ये भी पढ़ें
भारत में जल्द लॉन्च होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 5 सेकेंड में पकड़ेगा 40 kmph की स्पीड 2021 BMW S 1000 R से उठा पर्दा, जानिए क्या हैं इस धांसू बाइक के फीचर्स