Ola Electric Scooter July 2023 Sales Report: बैंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में घोषणा की है, कि कंपनी ने पिछले साल जुलाई 2022 के मुकाबले, इस साल जुलाई में सालाना तौर पर 375% की बढ़ोतरी दर्ज की है. वाहन डाटा के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने जुलाई 2023 में लगभग 19,000 यूनिट्स की बिक्री की. यानि कंपनी का मार्केट शेयर 40 प्रतिशत का रहा.


कंपनी के मुताबिक, ओला अपनी मार्केट पोजीशन को मैंटेन करने में कामयाब रहा और बड़ी तेजी के साथ ICE स्कूटर की जगह लेने में लगा हुआ है. इसके अलावा, हाल ही में शुरू हुई ओला एस1 एयर की बुकिंग के लिए मिले रिस्पॉन्स ने हमें आश्चर्य चकित कर दिया. कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है. कंपनी जल्द ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भी स्टार्ट कर देगी.


50,000 से ज्यादा मिल गयी बुकिंग


ओला एस1 एयर के लिए शुरू की गयी बुकिंग महज कुछ ही दिनों में 50,000 का आंकड़ा पार कर गयी. कंपनी ने इसकी हाई डिमांड के चलते ऑफर वाली कीमत पर ही इसकी बुकिंग की डेट बढाकर 15 अगस्त 2023 तक कर दी है.


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर पैक और रेंज


इसकी डिजाइन एस1 और एस1 प्रो से मिलती जुलती ही है, लेकिन एस1 एयर को 3kWh के बैटरी पैक से लैस किया है. जिसकी सर्टिफाइड रेंज 125 किमी और टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा की है. इसमें दी गयी इलेक्ट्रिक मोटर 6 hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है.


इनसे होगी टक्कर


इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वालों में सिंपल वन, एथर 450एक्स, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- Harley Davidson X440: जानिए कब शुरू होगी हार्ले डेविडसन एक्स 440 और ट्रायंफ स्पीड 400 बाइक की डिलीवरी


ओला ने अपने एस1 एयर स्कूटर के लिए बढ़ाया 1.1 लाख रुपये का प्राइस ऑफर्स, 15 अगस्त तक रहेगी वैधता 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI