Old Car Tips: पुरानी कार खरीदते समय दें इस बात का ध्यान, कभी एक्सीडेंट हुआ है या नहीं ऐसे करें चेक
अगर आप भी पुरानी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उसकी एक्सीडेंटल हिस्ट्री जरूर चेक करें, तो चलिए बताते हैं आपको पता करने का तरीका
![Old Car Tips: पुरानी कार खरीदते समय दें इस बात का ध्यान, कभी एक्सीडेंट हुआ है या नहीं ऐसे करें चेक Old Car Tips See how to check a car is accidental or not see full details Old Car Tips: पुरानी कार खरीदते समय दें इस बात का ध्यान, कभी एक्सीडेंट हुआ है या नहीं ऐसे करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/7085190ee883a90ecf79bd41a6869a531672052464258456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Second Hand Car Buying Tips: देश में पुरानी कारों की भी खूब बिक्री होती है क्योंकि यहां यूज्ड कार खरीदने वाले लोगों की भी संख्या बहुत अधिक है. अगर आप भी कोई पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीद सकते हैं. लेकिन एक पुरानी गाड़ी खरीदते समय बहुत सी बातों का ख्याल रखना पड़ता है, नहीं तो आपको आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है. यूज्ड कार खरीदते समय अन्य चीज़ों के साथ उसके एक्सीडेंटल हिस्ट्री को भी चेक करना बहुत जरूरी होता है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप गाड़ी की एक्सीडेंट हिस्ट्री के बारे में जानकारी कर सकते हैं.
चेक करें सर्विस रिकॉर्ड
गाड़ी का कभी एक्सीडेंट हुआ है या नहीं यह जानकारी करने का सबसे बेहतर तरीका है कि कि आप उसके सर्विस हिस्ट्री को चेक करें. इसमें आप यह जरूर जांच करें कि गाड़ी के किन पुर्जों को रिपेयर या चेंज करवाया गया है. ऐसे में यदि गाड़ी का कोई एक्सीडेंट हुआ है तो इसकी जानकारी सर्विस बुक में जरूर दर्ज होनी चाहिए.
विंडशील्ड की करें जांच
कार खरीदते समय उसकी विंडशील्ड को ध्यान से चेक करें, क्योंकि आमतौर पर यदि किसी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ होता है तो उसके विंडशील्ड पर जरूर क्रैक या टूटने के निशान मिल सकते हैं, इससे कार के एक्सीडेंट होने का पता चल सकता है.
एक्सटीरियर की भी करें जांच
गाड़ी के एक्सटीरियर की अच्छे से जांच करके भी उसके एक्सीडेंट का पता किया जा सकता है, क्योंकि एक्सिडेंट के कुछ निशान गाड़ी के बाहरी हिस्से पर भी रह जाते हैं. साथ ही गाड़ी के आगे और पीछे के बंपर की भी अच्छे से जांच करें और यह देखें कि कोई हिस्सा डेटिंग पेंटिंग करके ठीक दिखाने की कोशिश तो नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें :- 2022 में कारों के इन 5 फीचर्स की हुई खूब चर्चा, सभी हैं एक से बढ़कर एक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)