Used Cars Market of India: देश में पुरानी कारों को खरीद बिक्री के लिए जानी जाने वाली घरेलू कंपनी स्पिनी के साल 2022 के रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पुरानी लग्जरी कारों का बाज़ार लगभग 20% सालाना की दर से बढ़ रहा है. इन कारों को प्रतिवर्ष औसतन सालाना बिक्री 60,000 यूनिट्स से ज्यादा है. स्पिनी के अनुसार पुरानी लग्जरी गाड़ियों का बाजार ज्यादा पारदर्शी और संगठित होता जा रहा है. यूज्ड कारों के बढ़ते प्रयोग के कारण कंपनी ने अपनी यूज्ड लग्जरी कार इकाई 'स्पिनी मैक्स' को पिछ्ले साल पेश किया था. 


किन कारों की है डिमांड?


स्पिनी की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज जैसे ब्रांड की लग्जरी कारों को ग्राहक बहुत अधिक पसंद करते हैं और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी इन्हीं कंपनियों के मॉडल्स का नाम शामिल है. कंपनी का दावा है कि ऑडी क्यू3, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज खरीदारों के टॉप मोस्ट फेवरेट ऑप्शंस हैं. अन्य ब्रांड्स की बात करें तो जगुआर, लैंड रोवर और वोल्वो जैसी अन्य कंपनियों की कारों की भी डिमांड लगातार बढ़ रही है.  


कंपनी ने क्या कहा?


स्पिनी के संस्थापक और सीईओ, नीरज सिंह के अनुसार, 2022 में लक्जरी कारों के सेगमेंट में भारी वृद्धि देखी गई है. लग्जरी कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्राहक गुरुग्राम, दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में उपलब्ध हैं. स्पिनी का दावा है कि मैक्स प्लेटफॉर्म पर 70% से अधिक खरीदार पहली बार लग्जरी कार खरीदने वाले ग्राहक थे. 


क्यों बढ़ी है डिमांड?


कंपनी के अनुसार, ऐसी गाड़ियों के अधिकतर  ग्राहक, 30-40 आयु वर्ग के पेशेवर लोग हैं. जिन्हें लक्ज़री ब्रांड के पुराने मॉडल्स इसलिए आकर्षित करते हैं, क्योंकि ये बेस्ट वैल्यू फॉर मनी होने का एहसास कराते हैं. साथ ही उन्हें इन कारों के अधिक लग्जरी फीलिंग मिलती है. साथ ही साथ हमने यह भी महसूस किया है कि युवा वर्ग में डिस्पोजेबल आय में वृद्धि हुई है और अपने जीवन में बहुत पहले लग्जरी कारों के मालिक बनने की बढ़ती चाहत के कारण इन कारों की डिमांड बढ़ी है. 


महानगरों के साथ-साथ टियर-1 शहरों में पुरानी लग्जरी कारों की मांग तेजी से बढ़ी है. साथ ही टियर 2 और 3 शहरों के लोग भी इस ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें :- Hyundai Verna: मार्च में शुरू होगा नई हुंडई वरना का प्रोडक्शन, दूसरी तिमाही में होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI