कहीं आपका भी पुराना चालान बकाया तो नहीं? अगर हां तो जल्द भरें बाद में हो सकती है दिक्कत
Old Traffic Challan: अगर कभी आपका चालान कट गया था जिसे आपने अभी तक नहीं भरा है तो जल्द से जल्द भुगतान कर दें, ताकि आप टेंशन मुक्त होकर ड्राइविंग का आनंद उठा सकें.
Traffic Challan: नैतिकता के आधार पर देखा जाए तो हमें हमारी ही सेफ़्टी को ध्यान में रखते हुए बनाये गए नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं. यहां पर हम बात कर रहे हैं ट्रैफिक के सामान्य नियमों के बारे में. हम में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं जिसको लेकर सरकारें काफी सख्त हैं. इन्हीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हम देखते हैं कि बड़ी संख्या में लोगों के चालान काटे जाते हैं, वहीं कुछ ट्रैफिक नियमों में जेल भेजने का भी प्रावधान है. इतना सब होने के बावजूद भी भारी संख्या में ऐसे लोग हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं इसका खामियाजा उन्हें चालान के रूप में भुगतना पड़ता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में हर साल एक लाख से अधिक लोगों की जान एक्सीडेंट की वजह से जाती है. इससे बचने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैफिक रूल्स हैं. वहीं जब कोई इन नियमो का उल्लंघन करता है तो वह स्वंय के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिये भी खतरे की घंटी बनता है.
क्या आपका भी बकाया है पुराना चालान?
अगर कभी आपका चालान कट गया है जिसे आपने अभी तक नहीं भरा है तो जल्द से जल्द भुगतान कर दें, जिससे आप टेंशन मुक्त होकर गाड़ी चलाने का आनंद उठा सकें. अगर आप लंबे समय तक चालान नहीं भरते हैं तो आमतौर पर 2 चीज़ें होती हैं. पहला तो यह है पुलिस द्वारा आपका चालान कोर्ट को भेज दिया जाता है और फिर कोर्ट लंबे समय तक उस चालान के पेंडिंग रहने की कंडीशन में समन जारी करती है, यह समन चालान कटने वाले व्यक्ति (वाहन मालिक) के पते पर पहुंचता है. ऐसी स्थिति में कई बार ऐसा देखा गया है कि कोर्ट कई मामलों में जुर्माना भी बढ़ा देती है. जिसके बाद आपको कोर्ट जाना पड़ सकता है.
लॉक हो जाती है RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
अगर आपका चालान लंबे समय तक पेंडिंग रहता है तो गाड़ी की RC लॉक हो जाती है. यहां पर आरसी लॉक होने से समस्या का सामना तब करना पड़ सकता है जब आप आरसी किसी और के नाम ट्रांसफर करना चाहते हो. बता दें कि आरसी ट्रांसफर आमतौर पर लोग वाहन बेचने के समय करते हैं. ऐसी स्थिति में आपको सभी पेंडिंग चालान का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें :-