Tata Nexon Becomes Best Selling SUV Again : SUV सेगमेंट की कारों में देसी कार निर्माता कम्पनी Tata motors ने एक बार फिर अपना परचम फहराया है और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon एक बार फिर से देश की Best Selling एसयूवी की लिस्ट में, पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हुंडई वेन्यू, क्रेटा, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, किआ सॉनेट और किआ सेल्टॉस जैसी पसंदीदा कम्पनी की कारों को Tata Nexon ने पिछले माह, मतलब मई 2022 में ही बेस्ट सेलिंग SUV's की लिस्ट में सभी कारों को पछाड़ दिया था. वहीं पिछले महीने की बात करें, तो Tata Nexon, मारुति वैगनआर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और यही सब बातें Tata Nexon को प्रशंसा के लायक बनाती है. तो चलिए बात कर लेते है कि Tata Nexon में आपको कौन-कौन से फीचर्स दिखने को मिलते है.


Tata Nexon की बिक्री- कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2022 में Tata Nexon की पिछले महीने कुल 14,614 यूनिट की बिक्री हुई, यह बिक्री मई 2021 की 6,439 यूनिट की तुलना में बहुत ज्यादा है. पिछले महीने की बात करें तो कम्पनी ने इस कार की सेलिंग पर 127% की वृद्धि दर्ज की है. क्रेटा कार की तुलना में नेक्सॉन की 3,641 यूनिट की ज्यादा बिक्री हुई है क्योंकि Tata Nexon की मई 2022 में कुल 10,973 यूनिट बिकी है. अपने जबरदस्त फीचर्स, आकर्षक लुक और सेफ्टी के मामले में बेहतरीन रिस्पॉन्स के कारण भारत में इसका जबरदस्त क्रेज दिखने को मिलता है और आपको बता दें कि Tata Nexon पिछले 6 माह से भारत में सबसे अधिक बिक्री वाली SUV's की लिस्ट में पैर जमाए हुए है.


कीमत- Tata Nexon आपको 7.55 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की कीमतों में देखने को मिलेगी, वहीं भारत में यह कार XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे ट्रिम Lavel के कुल 65 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. Tata Nexon एसयूवी में 1497cc का पेट्रोल और डीजल इंजन लगा है और यह दो विकल्पों, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के फीचर्स के साथ उपलब्ध है. यह कार आपको 21.5 kmpl का संतोषजनक माइलेज देती है. अगर आप Tata Nexon का इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स खरीदना चाहते हैं तो यह टाटा नेक्सॉन ईवी के रूप में आपको देखने को मिलती है, जिसकी बैटरी रेंज काफी जबरदस्त है. गौरतलब हो कि आगामी समय में Tata motors अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Nexon के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करने वाली है.


यह भी पढ़े :-


टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार, कंपनी का दावा है कि मिलेगा 500 km से अधिक रेंज


Honda India: बचाइए हजारों रुपये, जून माह में Honda की गाड़ियों की खरीद पर मिल रही है भारी छूट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI