E-Challan Payment Online: सड़क पर चलते हुए हर व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है और अधिकतर लोग इन नियमों का पालन भी करते हैं. लेकिन काफी सारे लोग जाने अंजाने में कई नियमों का उल्लघंन कर देते हैं, जिस कारण उन्हें चालान का सामना करना पड़ता है और इसका उन्हें तुरंत पता भी नहीं चलता है क्योंकि अब लगभग सभी सड़कों ट्रैफिक कैमरा लगा दिए गए हैं जिनकी नजर से बच पाना आसान नहीं है और ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए इन कैमरों की नजर में आने पर स्वतः ही ट्रैफिक चालान कट जाता है, जिसे ई-चालान कहा जाता है. ऐसे में कई बार लोगों को पता भी नहीं चल पाता है कि उनका चालान कट गया है. यदि आप भी जानना चाहते हैं कहीं आपका भी तो चालान नहीं कट गया, तो आप इसे ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.  


चेक करते रहें अपना चालान


यदि आप कोई वाहन चलाते हैं तो आपको समय समय पर अपना ऑनलाइन चालान चेक करते रहना चाहिए. क्योंकि यदि कोई चालान लंबे समय तक पेंडिंग रहता है तो आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं और ऐसे में आपका अधिक समय और पैसा बर्बाद होगा. इसलिए जरुरी है कि यदि आपका कोई चालान पेंडिंग है तो आपको तुरंत ही उसे जमा कर देना चाहिए. आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने ई चालान को घर बैठे चेक कर सकते हैं और उसे ऑनलाइन जमा भी कर सकते हैं. 


इन स्टेप्स को अपनाकर चेक अपना ई-चालान


ई चालान को चेक करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है आप इसे ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं. जानें कैसे? 


Step 1: ऑनलाइन ई चालान चेक करने के लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा.


Step 2: अब यहां आपको Check Online Service के विकल्प को चुनना होगा और इसके बाद Check Challan Status पर क्लिक करना होगा.


Step 3: फिर यहां आपको अपनी गाड़ी का नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर को दर्ज करके  SMS से ई-चालान को प्राप्त करने का ऑप्शन मिलता है. 


Step 4: यदि आपको ई चालान से संबंधित कोई sms नहीं मिला है तो आप DL या Vehicle Number का ऑप्शन चुन सकते हैं. 


Step 5: अब आप यहां मांगी गई जरूरी जानकारी को भरें और Get Details पर क्लिक करें. 


Step 6: यदि आपकी गाड़ी का कोई चालान बकाया है तो यहां उसकी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. 


Step 7: इसके बाद आपको यहां ऑनलाइन चालान पेमेंट करने का विकल्प भी मिल जायेगा, जहां पर आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से अपना चालान जमा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें :-  नई कार लेने का मन है तो ऐसे बेचें पुरानी कार, कीमत मिलेगी शानदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI