Online Learning Driving License: कोरोना शुरू (Corona Pandemic) होने के बाद कई तरह के कामों पर ब्रेक लग गया था. इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से एक है ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) यानी डीएल (DL) बनवाना. पहले लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ता था.


इसके साथ ही लंबी-लंबी लाइन में भी खड़ा होना पड़ता था. लेकिन, अब आपको लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) बनवा सकते हैं. अभी यह सुविधा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुरू कर दी गई है. आपको लर्निंग डीएल बनवाने के लिए अब आरटीओ दफ्तर (RTO Office) के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.


ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनवाने के फायदे
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको टेस्ट देना पड़ता है. लेकिन, उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब राज्य के लोग घर बैठे लर्निंग डीएल बनवा (Online Learning Driving License) लेंगे. पहले इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुरू की थी. यह एक पायलट प्रोजेक्ट था जिसके सफल होने के बाद यह पूरे प्रदेश में लागू हो गया.


अब आप बुकिंग स्लॉट (Slot Booking) के दिन किसी भी समय ऑनलाइन टेस्ट दे (Online Test) सकेंगे. हालांकि यह भी साफ कर दिया गया है कि पुरानी व्यवस्था भी लागू रहेगी. आपको बता दें कि मौजूदा व्यवस्था के अनुसार आपको अभी कम से कम 3 महीने का समय लगता है लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में. लेकिन, इसके बाद आप चंद दिनों में इसे बनवा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: Business Idea: हर महीने 2 लाख तक की कमाई करना चाहते हैं, इस कारोबार में करें 25 हजार तक का निवेश


जानते हैं ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनवाने के प्रोसेस के बारे में (Process of Online Learning Driving License Apply) -



  • ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनवाने के लिए आप sarathi.parivahan.gov.in पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आप RTO और फेसलेस (Faceless) का ऑप्शन चुनें.

  • आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा जिसे वहां दर्ज करें.

  • आगे आधार का Verification किया जाएगा.

  • मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आप भरे. इससे आगे का प्रोसेस बढ़ेगा.

  • इसके बाद सारे मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.

  • आपको इसकी फीस जमा करना होगा.

  • ऑनलाइन टेस्ट OTP आएगा.

  • Face Authentication होगा. यहां आप 15 सवाल के जवाब देने होंगे.

  • कम से कम 8 सही जवाब होने चाहिए.

  • आपको तीन मौके मिलेंगे और तीनों बार फेल होने पर आपको ऑफिस जाकर फिर से बुकिंग करना पड़ेगा. 


ये भी पढ़ें: PPF Account: मैच्योरिटी से पहले पीपीएफ अकाउंट से निकालना चाहते हैं पूरे पैसे, बस पूरी करनी होगी एक शर्त!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI