Online Challan Payment Process: ट्रैफिक डिपार्टमेंट अब लगातार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से अपडेट होता चला रहा है, जिसके चलते सड़क पर गाड़ी चलने वालों को (चाहे वो टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर) जरा सी गलती यानि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान थमा दिया जाता है. जो अब ज्यादातर ऑनलाइन होता है और भागदौड़ भरी इस जिंदगी में एक चालान भरने का एक और काम गले पड़ जाता है. आगे हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से इससे निजात पा सकते हैं.
ऑनलाइन चालान भरने के लिए स्टेप बाय स्टेप ये टिप्स फॉलो करें-
- Echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- Check Online Service ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नीचे दिए गए मेनू से Check Challan Status को चुने.
- आगे बढ़ने से पहले मांगा गया कैप्चा कोड भरें.
- आगे बढ़ें और Get Details पर क्लिक करें.
- आपके सामने स्क्रीन पर चालान की सारी डिटेल्स दिखने लगेगी.
- Pay Now ऑप्शन देखें और उसपर क्लिक करें.
- आगे बढ़ते हुए पेमेंट मोड सेलेक्ट करें और पेमेंट करें.
- पेमेंट सक्सेजफुल होते ही समझ जाएं चालान भरा जा चुका है और आप इस मुसीबत से छुटकारा पा चुके हैं.
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का किया जा रहा यूज
आजकल बड़े बड़े शहरों से लेकर कस्बों तक में अब कैमरों से ट्रैफिक संचालन में मदद ली जा रही है, जो पुलिस डिपार्टमेंट के लिए बड़े काम का साबित हो रहा है. साथ ही हाईवे आदि पर पर कैमरों के साथ स्पीडोमीटर भी लगे हुए हैं. जिनके चलते ओवर स्पीड होने पर चालान का मैसेज आपके मोबाइल पर पहुंचने में देर नहीं लगती.
चालान नहीं भरा तो क्या होगा?
कई बार लोग बिजी होने की वजह से चालान नहीं भर पाते, जिसके बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं. क्योंकि चालान न भरने की स्थिति में एक निश्चित समय बाद (करीब एक महीने बाद) चालान कोर्ट में चला जाता है. फिर इसे ऑनलाइन नहीं भरा का सकता और फोर व्हीलर/टू व्हीलर मालिक को इसे जमा करने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- IQ Connection with Car Color: आपकी कार का कलर बता देता है कितने स्मार्ट हैं आप, पढ़िए ये रिपोर्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI