Airbag Installation from Outside: कार में बाहर से एयरबैग लगवाना, घाटे का सौदा या फायदे का ?
पुरानी कार में एयरबैग न होने पर या कम होने पर कई लोग अब इन्हें बाहर से भी लगवा लेते हैं. ये एयरबैग कितने कारगर होंगे, इस बात की कोई गारंटी नहीं होती.
Airbag Outside Installation Safe or Not: देश में कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों में वेरिएंट के अनुसार एयरबैग देती हैं. यानि ज्यादातर कंपनियों की कारों के बेस वेरिएंट में इनकी संख्या 2 से लेकर टॉप वेरिएंट तक पहुंचने पर 6-7 तक होती है. हालांकि अभी तक ऐसा कोई कानून लागू नहीं किया जा सका है, जिससे सभी वाहनों में जरुरत के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा एयरबैग की सुरक्षा दी जा सके. इसके चलते कई लोग अपनी पुरानी या कम एयरबैग वाली कारों में बाहर से भी लगवाने लगे हैं. लेकिन बाहर से एयरबैग लगवाना कितना सही है? आगे हम इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
आउटसाइड एयरबैग इंस्टालेशन
पुरानी कार में एयरबैग न होने पर या कम होने पर कई लोग अब इन्हें बाहर से भी लगवा लेते हैं. ये एयरबैग कितने कारगर होंगे, इस बात की कोई गारंटी नहीं होती. क्योंकि कंपनी की तरफ से गाड़ियों में दिए जाने वाले एयरबैग के लिए पहले कई बार टेस्टिंग की जाती है. जबकि बाहर से एयरबैग लगवाने पर इस तरह की कोई सुविधा नहीं होती. जिससे इनके काम करने की प्रक्रिया पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता है. साथ ही अगर फिटिंग सही नहीं हुई, तो इनके वेवक्त खुलने का भी खतरा बना रहता है.
बाहर से एयरबैग लगवाने पर खर्चा
कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले एयरबैग के लिए कंपनी फिक्स चार्ज करती है, जो आपकी कार की कीमत में ही शामिल होता है. जबकि बाहर से एयरबैग लगवाने पर इसके लिए कितना भी चार्ज किया जा सकता है. क्योंकि ग्राहक को इसकी कीमत की वास्तविक जानकारी नहीं होती. साथ ही बाहर से लगवाने वाले एयरबैग की क्या क्वालिटी होगी, इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं कुछ एयरबैग लगाने वाले वाहन मालिक को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयरबैग लगवाने वाले पार्ट को कंपनी के एयरबैग फिटेड पार्ट्स से बदलवाने की भी सलाह देते हैं, जो और भी ज्यादा खर्चीला साबित होता है.