Power Loss Problem in Hyundai Ioniq-5: हुंडई आयनिक-5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के ग्राहक इस कार की प्रोपलसिव पावर के पूरी तरह या कभी-कभी गायब होने की शिकायत कर रहे हैं, साथ ही इस कार से अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर कर रहे हैं.
अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी सिस्टम (NHTSA) को 30 कार मालिकों की शिकायतें मिलीं. जिन्होंने बताया कि कार से आवाज आने के बाद आंशिक या पूरी तरह से उन्होंने पावर को खो दिया. वहीं, NHTSA के मुताबिक, ऑफिस ऑफ़ डिफेंस इन्वेस्टीगेशन (ODI) को 2022 मॉडल हुंडई आयोनिक-5 के लिए 30 ग्राहकों ने शिकायत की, जिसमें पहली जांच के दौरान में रीचार्जिंग से जुड़ी कुछ परेशानी देखने को मिली. ये परेशानी पावर सर्ज की है, जिसकी वजह से ट्रांज़िटर्स डैमेज खराब हुए, जिसकी वजह से गाड़ी में मौजूद 12 वाल्ट की बैटरी की चार्जिंग बंद हो गयी.
फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि अगले महीने की शुरुआत में सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध हो सकता है और जरुरत होने पर अफेक्टेड पार्ट्स को भी बदल दिया जायेगा. वहीं कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी जांच में पूरा सहयोग कर रहीं है और अफेक्टेड गाड़ियों के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए जुलाई में एक सर्विस कम्पैन लांच करने जा रही हैं.
जबकि हुंडई और इसकी सहायक कंपनी किआ न्यूयार्क सिटी, यूएस में एक मुकदद्मे का भी सामना कर रहीं है. जिसकी वजह काफी संख्या में चोरी हुई गाड़ियों का वायरल वीडियो है. जो कुछ साल पहले टिकटॉक और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर काफी वायरल हुआ था. जिस पर न्यू-यॉर्क के दक्षिणी जिले के अटॉर्नी के ऑफिस की तरफ से दावा किया गया कि, ये कार निर्माता कंपनी की भूल थी. जो इन गाड़ियों में एंटी थेफ़्ट डिवाइस लगाना भूल गयी. जिसकी वजह से इनका चोरी किया जाना काफी मुश्किल हो सकता था.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI