Pakistan Car Sales In A Year: भारत और पाकिस्तान में चीजों की कीमतों में ज़मीन-आसमान का अंतर है. वहीं गाड़ियों की बात करें, तो भारत में बिकने वाली चार लाख की गाड़ी पाकिस्तान में करीब 30 लाख रुपये की रेंज में है. गाड़ियों की हाई-प्राइसिंग की वजह से पाकिस्तान में कार खरीदना आज के समय में भी एक बड़ी बात है.


पाकिस्तान में एक साल में जितनी गाड़ियों की बिक्री होती है, उतनी कार दिल्ली में लगभग 15 दिन में ही बिक जाती हैं. वहीं पूरे भारत में कारों की सेल्स का आंकड़ा पाकिस्तान की तुलना में काफी ज्यादा है.


पाकिस्तान में पिछले साल कारों की बिक्री


पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के मुताबिक, हमारे पड़ोसी मुल्क में साल 2023 में केवल 30,662 कारों की ही सेल हुई थी. इन कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा मॉडल सुजुकी बोलन (ओमनी वैन) और ऑल्टो के शामिल रहे. बता दें कि भारत में चार लाख रुपये में मिलने वाली सुजुकी ऑल्टो की कीमत पाकिस्तान में 30 लाख रुपये के करीब है.


दिल्ली में साल 2023 में बिकीं लाखों गाड़ियां


साल 2023 में दिल्ली में गाड़ियों की रिकॉर्ड सेल देखी गई. पिछले साल भारत की राजधानी में 6.5 लाख यूनिट से ज्यादा गाड़ियों की सेल हुई. इस आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में हर दिन करीब 1800 से ज्यादा गाड़ियां बिकीं. इन आंकड़ों को देखते हुए दिल्ली में 15-16 दिन में ही होने वाली गाड़ियों की सेल, पाकिस्तान की पूरे सालभर की सेल को पार कर जाती है.


भारत में गाड़ियों की बढ़ती सेल


भारत में गाड़ियों की डिमांड में काफी तेजी आई हैं. इस बात की पुष्टि पिछले साल की कार सेल्स रिपोर्ट कर रही है. साल 2023 में पूरे देश में 41.08 लाख गाड़ियों की सेल हुई. पाकिस्तान के तुलना में ये आंकड़ा काफी बड़ा है. भारत की वार्षिक सेल में कई बड़े ऑटोमेकर्स का नाम रहा. इनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर जैसी कई बड़ी कंपनी शामिल रहीं.


एक तरफ जहां पाकिस्तान में केवल 30 हजार के करीब गाड़ियों की सेल हुई. वहीं पूरे भारत में 41 लाख गाड़ियां साल 2023 में बिकीं. पाकिस्तान की गाड़ियों की सेल की तुलना पूरे भारत से करने की बजाय केवल दिल्ली से करना भी बड़ी बात है. दिल्ली में 15-16 दिन में ही पाकिस्तान की पूरे एक साल की सेल के बराबर गाड़ियां बिक जाती हैं.


ये भी पढ़ें


Curvv EV के लिए लग रही लंबी कतार, आज करेंगे बुक, तो जानें कब मिलेगी गाड़ी?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI