किसी ख्वाब से कम नहीं है पाकिस्तान में Rolls Royce खरीदना! कीमत इतनी कि याद आ जाएगी नानी
Pakistan Rolls Royce Car Price: पाकिस्तान में अगर किसी शख्स को रोल्स रॉयस कार खरीदनी होती है तो उसे इम्पोर्ट करना होता है. यहां इस कार के कस्टमर राजनेता और कुछ चुनिंदा व्यापारी हैं.
Rolls Royce Car Price in Pakistan: रोल्स रॉयस अमीर लोगों की निशानी होती है, जिसे आम शख्स नहीं खरीद पाता है. भारत में भी चुनिंदा लोगों के पास ये लग्जरी कार है, जिनमें मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं. रॉल्स रॉयस की कारों को उनके कम्फर्ट और लग्जीरियस लुक के लिए जाना जाता है.
भारत में रोल्स रॉयस कार काफी ज्यादा पॉपुलर है. यहां इस कार की कीमत 7 करोड़ रुपये से लेकर 12 करोड़ रुपये के बीच है. पाकिस्तान की बात करें तो यहां इस कार को खरीदने वाले ग्राहक काफी कम हैं और बड़ी बात यह है कि इस देश में कंपनी की एक भी डीलरशिप मौजूद नहीं है.
पाकिस्तान में कितनी है रोल्स रॉयस कार की कीमत?
पाकिस्तान में अगर किसी शख्स को रोल्स रॉयस कार खरीदनी होती है तो उसे इम्पोर्ट करना होता है. पाकिस्तान में इस कार के कस्टमर राजनेता हैं और कुछ चुनिंदा व्यापारी भी इस कार के ग्राहक हैं. अब पाकिस्तान में इस कार की कीमत के बारे में जान लेते हैं.
भारत में जहां इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये से लेकर 12 करोड़ रुपये हैं तो वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच है. रोल्स रॉयस कारों को उनके कस्टमाइजेशन के लिए भी जाना जाता है, जिससे उनकी कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है.
कार में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
रोल्स रॉयस की कारें अपने लग्जरी लुक के साथ ही शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. रोल्स रॉयस की ओर से फैंटम कार को ऑफर किया जाता है, जोकि दुनिया की सबसे सुरक्षित लग्जरी कारों में से एक है.
इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें आठ-नौ एयरबैग, फॉर्वर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, हाई बीम असिस्ट, चाइल्ड लॉक, ब्रेक असिस्ट, एबीएस, सीट बेल्ट वॉर्निंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
नई SUV खरीदने का बना रहे प्लान तो थोड़ा रुक जाइए, ये 3 एसयूवी कार जल्द लेंगी एंट्री