कार और बाइक के शौकीन लोग अक्सर अपनी गाड़ियों के साथ नए-नए इनोवेशन करते दिखाई देते हैं. लेकिन ऐसा बहुत ही कम ही देखा जाता है जब कोई किसी आम कार को लग्जरी कार में बदल देता हो. जी हां, ऐसा हुआ है पाकिस्तान में. यहां रहने वाले मोहम्मद इरफान ने अपनी वैगनआर को बदल के लिमोजिन बना दी. इस वैगनआर को इस तरह से मोडिफाइड किया गया जो दिखने में बिल्कुल लिमोजिन जैसी लगती है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
ऑटो इंडस्ट्री का है तजुर्बा
मोहम्मद इरफान के मुताबिक उन्होंने 1977 में एक वर्कशॉप में काम करना शुरू किया था. इसके बाद वे सऊदी अरब काम की तलाश में चले गए. जहां उन्होंने 35 साल तक ऑटो सेक्टर में जमकर काम किया. अब पाकिस्तान वापस आकर इरफान ने आम वैगनआर को लिमोजिन में तब्दील कर दिया.
इतनी आई लागत
इरफान ने इस कार को बड़ा बनाने के लिए फ्रंट ओर रियर सेक्शन को ओरिजिनल फॉर्म में यूज किया है. इसके अलावा कार के लेंथ को बढ़ाने के लिए इसमें मिडिल सेक्शन को जोड़ा है. इरफान ने इस कार में सुजुकि के ऑरिजनल पार्ट्स लगाए हैं, जिसमें मिडिल डोर, रूफ, पाइलर्स और सीट्स जैसे पार्ट्स शामिल है. उन्होंने इस शानदार कार को तीन महीने में तैयार किया है. जिसे बनाने में उन्होंने पांच लाख पाकिस्तानी रुपये यानी करीब 2.27 लाख भारतीय रुपये खर्च किए हैं.
क्या है कार में खास
वैगनआर से लिमोजिन बनी इस कार की कुल लंबाई 14.5 फीट है. इसके मिडिल सेक्शन की लंबाई 3 फीट 7 इंच है. इस कार में छह लोग आराम से बैठ सकते हैं. ये 500 किलो तक वजन झेल सकती है. इरफान ने इसमें 660 cc का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले इंजन का यूज किया है.
ये भी पढ़ें
Hyundai Alcazar ने भारत में दी दस्तक, जानें फीचर्स से लेकर इंजन तक सबकुछ
Car Tips: कार का AC चलाने से घट सकता है माइलेज, जानिए क्या है सच्चाई
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI