Panda Mini EV: लॉन्च हो गई टाटा नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार, मिलती है 150 किलोमीटर रेंज, इससे है टक्कर
कंपनी के अनुसार इसे फुल चार्ज करके 150km तक चलाया जा सकता है. इस कार में केवल 2-डोर दिए गए हैं, लेकिन इसमें चार लोग बैठ सकते हैं.
New Electric Car: चीन की वाहन निर्माता कंपनी जीली (Geely) ने चीन में पांडा मिनी ईवी नाम की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. इस कार का साइज बहुत छोटा है, जो कि टाटा नैनो से भी कम है. यानि इसकी लंबाई नैनो की 3099mm लंबाई के मुकाबले मात्र 3065mm है. इस कार में एक LFP बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जीली का दावा है कि यह 150 किलोमीटर/चार्ज की रेंज दे सकती है. इसकी कीमत 10,000 युआन यानि लगभग 5 लाख रुपये है. इस कार की बिक्री 2023 से शुरू होगी. यह बाजार में वूलिंग होंगगैंग मिनी ईवी और एमजी एयर ईवी से मुकाबला करेगी.
4 लोग की सीटिंग है कैपेसिटी
पांडा मिनी इलेक्ट्रिक कार में एक 30kw का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसे एक LFP बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, लेकिन इस बैटरी की क्षमता की जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी के अनुसार इसे फुल चार्ज करके 150km तक चलाया जा सकता है. इस कार में केवल 2-डोर दिए गए हैं, लेकिन इसमें चार लोग बैठ सकते हैं.
फीचर्स
पांडा मिनी EV के इंटिरियर में बाहर के थीम से मिलता जुलता डैशबोर्ड दिया गया है. इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, नीचे की तरफ एसी विंग्स, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कई कंट्रोल स्विच आदि फीचर्स दिए गए हैं. इसका व्हीलबेस 2.01 मीटर, लंबाई 3m और चौड़ाई 1.5m है.
किससे होगा मुकाबला?
इस कार का मुकाबला एमजी की एयर EV से हो सकता है. जिसे कंपनी भारत में अगले साल लॉन्च कर सकती है. इस कार में 17.3kWh और 26.7kWh के दो बैटरी पैक मिल सकते हैं, जो चार्ज पर क्रमशः 200 किमी और 300 किमी तक की रेंज दे सकती है.