MG Windsor For Olympic Medalist: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हालही में बताया है कि कंपनी जल्द ही अपनी एमजी विंडसर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसी बीच जेएसडब्लू (JSW) के सीईओ और चेयरमैन सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) ने एक घोषणा कर दिया है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक में भारतीय प्रतिभागियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. इसी को देखते हुए सज्जन जिंदल ने प्रत्येक ओलंपिक पदक विजेता को एक एमजी विंडसर कार उपहार में देने का ऐलान किया है.


सोशल मीडिया पर पोस्ट की जानकारी






दरअसल, सज्नज जिंदल ने यह ऐलान सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट के जरिए किया है. सज्जन जिंदल ने कहा कि, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया के प्रत्येक ओलंपिक पदक विजेता को एक एमजी विंडसर, कार उपहार में दी जाएगी! क्योंकि हमारी सर्वश्रेष्ठ कार सर्वश्रेष्ठों के लिए है."


पिछले साल हुई थी साझेदारी


आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर 2023 में SAIC मोटर्स जो चाइना में मौजूद कंपनी है और यह ब्रिटिश ब्रांड मॉरेस गैरेजेज को भी ओन करती है, ने भारत के JSW समूह के साथ एक रणनीतिक संयुक्त साझेदारी की घोषणा की थी.


ओलंपिक में भारतीयों का शानदार प्रदर्शन


ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारतीय प्रतिभागियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भारत ने अब तक तीन पदक जीत चुके हैं. इसमें सबसे पहला नाम आता है निशानेबाज मनु भाकर का जो महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं. मनु भाकर ने अब तक 2 कांस्य पदक जीते हैं.


बताते चलें कि मनु ने शुक्रवार को 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया और निशानेबाज सरबजोत सिंह ने भी कांस्य पदक जीता है. इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी स्वप्निल कुसाले ने भी भारत के लिए कांस्य पदक जीता है. ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों को एमजी विंडसर कार उपहार के तौर पर दी जाएगी जो कंपनी की ओर से एक बेहतरीन कदम माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें: 


Hyundai Venue New Variant: इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लॉन्च हुई हुंडई की ये कार, जानें फीचर्स और कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI