MG Windsor: एमजी मोटर इंडियन मार्केट में जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर लॉन्च कर सकती है. यही वो कार है जिसे कंपनी ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को देगी. दूसरे देशों में पहले ही इसे क्लाउड EV के नाम से सेल किया जा रहा है हालांकि भारत में ये इलेक्ट्रिक कार अभी तक लॉन्च नहीं की गई हैं.


भारतीय मॉडल के हिसाब से इस कार में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. इस कार की लॉन्चिंग से पहले कई लीक डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं. कार को लेकर नई जानकारी ये सामने आई है कि इसमें बैक सीट को रिक्लाइन किया जा सकेगा. 


कार में मिलते हैं दो बैटरी पैक ऑप्शन


कंपनी ने अभी तक भारत आने वाली विंडसर के लिए स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन विदेशी बाजार में इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसमें पहला 37.9kWh और दूसरा 50.6kWh बैटरी पैक है. एमजी मोटर ने इस बात की पुष्टि की है कि विंडसर में बैटरी और पावरट्रेन कम्पोनेंट भारतीय सप्लायर्स से लिए जाएंगे. 




कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, विंडसर को 16 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. इसकी बिक्री भी सितंबर महीने से ही शुरू की जाएगी. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये से कम हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, इसका सीधा मुकाबला, टाटा नेक्सन, MG ZS EV और टाटा कर्व EV, महिंद्रा XUV400 जैसी कारों से होने वाला है. 


MG Windsor में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स


MG Windsor EV एक CUV (Compact Utility Vehicle) कार होगी. इस कार में 15.6 इंच का इंफोटेमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है तो वहीं बैटरी की बात करें तो कार में आपको 50.6 kWH की बैटरी देखने को मिल सकती है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 460 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.


एमजी विंडसर ईवी सेफ्टी के मामले में बेहतरीन साबित हो सकती है. इस कार में 4 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें:-


Mahindra Thar Roxx: ऐसी दिखेगी महिंद्रा की पांच दरवाजों वाली थार, फ्रंट लुक की पहली झलक आई सामने 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI