Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो फाइनल में सिल्वर मेडल जीता. इससे पहले नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था. जैवलिन थ्रो से प्यार करने वाले नीरज चोपड़ा कार भी बेहद पसंद करते हैं.


इनके पास 5 लग्जरी कारें हैं. नीरज चोपड़ा को आनंद महिंद्रा ने Mahindra XUV700 गिफ्ट की थी. इसके अलावा नीरज के गैराज में 4 और कारें हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं. 


नीरज चोपड़ा के पास हैं ये 5 लग्जरी कार


नीरज चोपड़ा की पहली कार Mahindra Thar है, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है. इसके अलावा दूसरी कार Mahindra XUV700 है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है. इसके साथ ही नीरज के पास 51 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 75 लाख रुपये की फोर्ड मस्टैंग GT और 2.20 करोड़ रुपये की रेंज रोवर स्पोर्ट है. 


इस तरह नीरज चोपड़ा के पास करीब 3 करोड़ 88 हजार रुपये की कार है. नीरज के गैराज में सबसे सस्ती महिंद्रा थार और सबसे महंगी रेंज रोवर स्पोर्ट है. इतना ही नहीं नीरज चोपड़ा के पास बजाज पल्सर 220 F और हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर मोटरसाइकिल भी है.


कितनी है नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ?


Indiatime.com की रिपोर्ट के अनुसार, नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ जुलाई, 2024 तक 4.5 मिलियन डॉलर यानी 37.6 करोड़ रुपये है. उनकी सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए होती है. नीरज चोपड़ा को अलग-अलग प्रतियोगिताओं के जरिए सालाना 4 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, जो कि उनकी कमाई का केवल 10 फीसदी हिस्सा है.


विराट कोहली के बाद वह ऐड के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वह JSW Sports, Omega, Mobil India, Limca, TATA AIA Life Insurance MuscleBlaze, Nike और Under Armour जैसे कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं. 26 साल के नीरज चोपड़ा का हरियाणा के पानीपत में एक आलीशान घर है, जोकि तीन मंजिला है.


यह भी पढ़ें:-


Cruise Control Inventor: आंखों में नहीं थी रोशनी, फिर भी किया ये आविष्कार, आज भी दुनिया इस व्यक्ति की कर्जदार 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI