नई दिल्ली: ऑटो उद्योग की संस्था सिआम ने बुधवार को कहा कि भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में 2,61,633 इकाई रही, जो मार्च के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है. सिआम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते स्थानीय स्तर पर लागू लॉकडाउन और प्रतिबंधों के चलते मांग प्रभावित हुई है.


यात्री वाहन की बिक्री मार्च 2021 में 2,90,939 इकाई थी. कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में कोई भी यात्री वाहन नहीं बिका था.


कोविड महामारी की दूसरी लहर ने अप्रैल 2021 में वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया


सिआम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘अनुमान के मुताबिक कोविड महामारी की दूसरी लहर ने अप्रैल 2021 में वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया है. मार्च 2021 के मुकाबले यात्री वाहनों की बिक्री में लगभग 10.07 प्रतिशत की गिरावट आई है.’’


पिछले महीने 33 प्रतिशत घटकर 9,95,097 इकाई रह गई


सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार डीलरों को दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 33 प्रतिशत घटकर 9,95,097 इकाई रह गई, जो मार्च में 14,96,806 इकाई थी. इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री में 57 प्रतिशत कमी हुई.


यह भी पढ़ें.


गोवा के अस्पताल में रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हुई मौत का क्या है रहस्य? स्वास्थ्य मंत्री ने हाई कोर्ट से की जांच की मांग 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI