नई दिल्ली: पहले मंदी की चपेट में आई देश की ऑटो इंडस्ट्री की हालत कोरोना वायरस महामारी के चलते और बुरी हो गई थी. लॉकडाउन के चलते वाहनों की मेन्युफेक्चरिंग और बिक्री पूरी तरह से ठप पड़ गई थी. वहीं अब धीरे-धीरे ये इंडस्ट्री पटरी पर आ रही है. पिछले महीने यानी अगस्त में वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है.


सियाम ने जारी किए आंकड़े
देश में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 14.16 प्रतिशत बढ़कर 2,15,916 यूनिट रही. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 वाहन था. घरेलू वाहन मेन्युफेक्चरर्स के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए हैं.


टूव्हीलर्स की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़ी
आंकड़ों के मुताबिक रिव्यु पीरियड में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 15,59,665 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में यह 15,14,196 वाहन थी. इसमें मोटरसाइकिल की बिक्री 10.13 प्रतिशत बढ़कर 10,32,476 यूनिट और स्कूटर की बिक्री 12.3 प्रतिशत घटकर 4,56,848 रही. पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 9,37,486 और 5,20,898 यूनिट था.


ये भी पढ़ें


60,000 रुपये तक सस्ती मिल रहीं Hyundai की ये कारें, Mahindra भी दे रही डिस्काउंट

Mahindra की इन कारों पर मिल रहे 3 लाख तक के बेनिफिट्स, Tata भी दे रही फायदा

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI