नई दिल्ली: अगर आप नए साल में एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो TVS Motor ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स पेश किये हैं. कंपनी अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर Jupiter की खरीद पर चार खास ऑफर दे रही है. जानते हैं इस रिपोर्ट में


महज 3999 रुपये में ले जाओ TVS Jupiter


TVS Motor ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए Jupiter स्कूटर पर डाउन पेमेंट का ऑफर दिया है. इस समय Jupiter की कीमत 54,349 रुपये से शुरू होती है, लेकिन ग्राहक महज 3999 रुपये देकर इस स्कूटर को अपने साथ ले जा सकते हैं, और बाकी की रकम आसान EMI में चुका सकते हैं. इतना ही नहीं इस स्कूटर पर 3.99 फीसदी की ब्याज दर का भी ऑफर चल रहा है.


 4000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस


Jupiter स्कूटर की खरीद पर 4000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस का ऑफर भी दिया जा रहा है, इसमें ग्राहकों को काफी फायदा होगा. वहीं अगर आप Paytm के जरिये इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको 7000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.


इंजन और फीचर्स


कुछ समय पहले TVS ने BS-6 उत्सर्जन मानक वाला Jupiter Classic 110 FI स्कूटर लॉन्च किया था जोकि ET-FI (ईकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) टेक्नोलॉजी से लैस है. BS-6 स्कूटर BS-4 की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा. Jupiter में 110 सीसी का फोर स्ट्रोक, सिंगल इंजन दिया गया है.


यह इंजन 5.88 Kw की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क देता है. एक लीटर में यह स्कूटर 62 किलोमीटर की माइलेज देता है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक और 130 एमएम का रियर ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है. इस स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिये हैं. इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा से है.


यह भी पढ़े-



Royal Enfield के ये हैं बेस्ट राइडिंग गियर्स, बाइकर्स को मिलेगी पूरी सेफ्टी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI