सिर्फ 9,999 रुपये देकर खरीदें टीवीएस Radeon, साथ ही पाएं इन बेहद खास ऑफर्स का लाभ
दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 54,355 रुपये रखी है. और इस बाइक पर 3000 रूपये तक की भी बचत की जा सकती है
एंट्री लेवल सेगमेंट में टीवीएस की Radeon बाइक काफी पसंद की जा रही है. जो लोग रोजाना 40-50 किलोमीटर या इससे भी ज्यादा बाइक चलाते हैं ऐसे लोगों को धयान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक को बाजार में उतारा है. अब कंपनी ने इस बाइक पर एक विशेष ऑफर पेश किया है जिसके बाद इसे खरीदना ज्यादा आसान हो जाएगा.
ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने Radeon पर एक बहुत ही खास ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत महज 9,999 रुपये देकर इस बाइक को आप अपने घर ले जा सकते हैं और बाकी बची रकम को आसान EMI में चुकाया जा सकता है. इतना ही नहीं, इस बाइक पर 6.99 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर लोन भी ऑफर किया जा रहा है.
दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 54,355 रुपये रखी गई है और इस बाइक पर 3000 रूपये तक की बचत की जा सकती है. अधिक जानकारी के आप कंपनी की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
माइलेज है बेहद शानदार
इस बाइक में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है. यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है.
Radeon का कर्ब वजन 112 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 2006mm, चौड़ाई 705mm और ऊंचाई 1070mm है जबकि इसका व्हीलबेस 1265mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है.इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं.
इसकी सीट सॉफ्ट और आरामदायक है जिसकी वजह से बाइक पर लम्बी दूरी तय करने पर कोई दिक्कत नहीं होती. इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा की CD110 और हीरो की स्प्लेंडर से है.
Radeon को खासतौर पर छोटे कस्बों और गावों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. यह बेहद प्रैक्टिकल बाइक है. इसका स्पीडोमीटर साधारण डिजाइन में है लेकिन इसमें कई तरह की इनफार्मेशन मिलती हैं.
यहां पढ़ें
टाटा के इन कारों पर मिल रही 1.90 लाख रुपये तक की भारी छूट
जनवरी 2020 से महंगी होने जा रही हैं हुंडई की कारें, इस वजह से बढ़ जाएंगे दाम