(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महिलाओं के लिए ये एप लाया नया फीचर, फीमेल-फ्रेंडली ट्रेवल की मिली सुविधा
Female Friendly Travel Feature: महिलाओं के ट्रेवल को सुविधाजनक बनाने के लिए एक नेट बैंकिंग एप ने नए फीचर को लॉन्च किया है, जिससे महिलाओं के सफर को आरामदायक और सुरक्षित बनाने की कोशिश की गई है.
Female Friendly Travel Feature: महिलाओं के लिए बस में सफर करने के लिए एक और विशेष सुविधा आ गई है. इसके जरिए महिलाएं, दूसरी महिलाओं के एक्सपीरियंस को जानकर अपनी पसंदीदा बस की टिकट बुक कर सकती हैं. महिलाओं के लिए ये सुविधा उनके सफर को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए लाई गई है. इसे कंपनी ने अपने एप पर भी लागू कर दिया है. इस एप पर महिलाएं अपने बस के सफर के अनुभव को भी साझा कर सकती हैं.
ये एप लाया नया फीचर
महिलाओं के लिए ये सुविधा पेटीएम एप पर दी गई है. इस एप पर ये नया फीचर शो भी होने लगा है. टिकट बुकिंग के ऑप्शन में बस टिकट्स पर क्लिक करने से ये फीचर दिखाई देगा. इस फीचर में महिलाओं के बस एक्सपीरियंस को रिकॉर्ड करने का भी फीचर है. साथ ही दूसरी महिलाएं भी अपने सफर के लिए उन एक्सपीरियंस को देख पाएंगी.
ये चार ऑप्शन बनाएंगे एक्सपीरियंस को बेहतर
बस रेटिंग्स (Bus Ratings)
इस ऑप्शन से महिलाओं की ओर से बस को सफर के अनुभव के आधार पर दी गई रेटिंग पता चलेगी. इससे उन महिलाओं के ट्रेवल एक्सपीरियंस को बल मिलेगा, जो एक-दूसरे से समान सोच वाली होंगी.
मोस्ट बुक्ड बाइ फीमेल (Most Booked by Female)
इस फीचर में उन बसों को हाइलाइट किया जाएगा, जिन्हें महिलाओं ने सबसे पहले सेलेक्ट किया है, जिससे बाकी महिलाओं को पॉपुलर ऑप्शन के बारे में जानकारी मिल सके.
फीमेल फेवरेट (Female Favourite)
फीमेल यूजर की ओर से की गई बुकिंग के आधार पर इस ऑप्शन से पता चलेगा कि किस बस सर्विस को ज्यादातर महिलाएं पसंद कर रही हैं.
मोस्ट सेलेक्टेड बाइ फीमेल्स (Most Selected by Females)
इससे ये पता चल सकेगा कि पहले किस सर्विस को सेलेक्ट किया गया और फिर उसे ड्रॉप किया गया. जिससे महिलाओं को किस तरह की बस में सफर करने में सुविधा होती है, ये जानकारी इस एप से मिलेगी.
ये भी पढ़ें
मार्च में लॉन्च हुईं ये दमदार कारें, 2.5 करोड़ रुपये कीमत की कार भी है शामिल