Cars of Chandra S. Pemmasani: 2024 का लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है, जिसके नतीजों में NDA की सरकार चुनी गई है जिसमें नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री बन गए हैं. 9 जून को नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. जिसमें कुल 30 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है. इन्हीं में से एक है तेलगु देशम पार्टी के पेम्मासानी चंद्रशेखर, जो इस सरकार में सबसे अमीर मंत्री भी हैं. इनके पास कई महंगी लग्जरी कारें भी हैं. आइए देखते हैं इनके कारों के कलेक्शन में कौन कौन से मॉडल्स शामिल हैं. 


मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास


मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास सेडान की एक्स शोरूम कीमत 1.57 करोड़ रुपये से 1.62 करोड़ रुपये के बीच है. एस-क्लास, पेट्रोल (48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ) और डीजल इंजन दोनों के साथ उपलब्ध है. दोनों 3-लीटर इनलाइन सिक्स-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट हैं. पेट्रोल इंजन 367PS और 500Nm आउटपुट जेनरेट करता है, जबकि डीजल का आउटपुट 330PS और 700Nm है. दोनों में 4WD के साथ चारों 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है.



मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास


मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास सेडान की एक्स शोरूम कीमत 61.85 लाख रुपये से 69 लाख रुपये के बीच है. मर्सिडीज-बेंज C क्लास टर्बो-पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. इसके इंजन ऑप्शंस में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (204 PS/300 Nm), 2-लीटर डीजल (200 PS/440 Nm) और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (258 PS/400 Nm) शामिल हैं. तीनों इंजन 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जुड़े हैं, और सभी 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.



टेस्ला मॉडल एक्स 


यह कार अभी तक देश में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, इसका आयात किया जाता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक (अनुमानित) है. इंटरनेशनल-स्पेक मॉडल एक्स 5, 6 और 7-सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. टेस्ला इंटरनेशनल-स्पेक मॉडल एक्स दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है: लॉन्ग रेंज और प्लेड. लॉन्ग रेंज वेरिएंट में डुअल-मोटर सेटअप है जिसकी रेंज 579 किमी बताई जाती है, प्लेड वेरिएंट में ट्राई-मोटर सेटअप है लेकिन इसकी रेंज 547 किमी है. दोनों वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है.



रोल्स-रॉयस घोस्ट 


रोल्स-रॉयस घोस्ट की एक्स शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये से लेकर 7.95 करोड़ रुपये के बीच है. रोल्स-रॉयस घोस्ट में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन (571PS/850Nm) है जिसे ZF 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. यह कार 4.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है.



टोयोटा फॉर्च्यूनर


टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये के बीच है. यह एसयूवी 5-स्पीड मैनुअल के साथ 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166 PS/245 Nm) और 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (204 PS/500 Nm) के कॉबिनेशन में उपलब्ध है. डीजल वेरिएंट में ऑप्शनल 4-व्हील ड्राइव (4WD) भी मिलता है.



यह भी पढ़ें - 


हुंडई इंस्टर ईवी का पहला टीजर हुआ जारी, 27 जून को होगा प्रीमियर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI