भारत में पिछले 2-3 सालों में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में तेजी से कार लॉन्च हो रही हैं. इस सेगमेंट में मुकाबला इतना बढ़ गया है कि अब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें हैचबैक के दाम में आ रही हैं. ऑटोमेकर्स भी लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस सेगमेंट में एक से एक शानदार कार लॉन्च कर रहे हैं. लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां कम बजट में भी शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें लॉन्च कर रही हैं. इस साल कई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें लॉन्च होने वाली हैं. माना जा रहा है कि ये कार अपने दमदार लुक और शानदार परफॉर्मेंस से ग्राहकों का दिल जीत लेंगी. कीमत के मामले में भी ये कार आपको 10 लाख से कम के बजट में पड़ जाएंगी. आइए जानते हैं.


टाटा एचबीएक्स- लंबे समय से टाटा HBX की लॉन्चिंग को लेकर खबरें आ रही हैं. टाटा ने इसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. कंपनी इस कार को अपने ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही हैं. इस कार का बाहरी डिजाइन Tata Safari और Tata Harrier की याद दिलाता है. खबरों की मानें तो Tata HBX SUV में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी इस कार में दिया जाएगा. कंपनी इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स देगी. हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 5 लाख के आसपास हो सकती है. भारत में इसे 2021 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है.


विटारा ब्रेजा- मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नेक्स्ट जेन विटारा ब्रेजा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. खबरों की मानें तो इस SUV का नया मॉडल सी-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. ब्रेजा के मौजूदा लुक के मुकाबले नेक्स्ट जेन में कुछ बड़े बदलाव भी किए जाएंगे. इसमें BS6 कंप्लाइंट 1.5L के डीजल इंजन के साथ 1.5L K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. खबरों की मानें तो यह कार 48V SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी लॉन्च हो सकती है. हालांकि अभी नए मॉडल से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बात करें इसकी कीमत की तो नई ब्रेजा को कंपनी 7.50 लाख रुपये के आसपास में लॉन्च कर सकती है.


सिट्रोन सी 21- फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन भी आने वाले समय में अपनी कम कीमत वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार भारत में लॉन्च कर सकती है. इस कार की कीमत 5 लाख तक हो सकती है. खबरों की मानें तो इस एसयूवी का नाम C21 होगा. इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है. कंपनी इसे आने वाले महीनों में अनवेल कर सकती है. Citroen की इस कार में सिंगल 1.2-लीटर टर्बोचार्ज गैसोलीन इंजन होगा, जो कि 130hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. एसयूवी C21 को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. C21 कंपनी के नए एंट्री लेवल मॉडल के तौर पर C1 को रिप्लेस करेगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI