सिंगापुर में कार खरदीने की परमिशन के लिए चुकाने होगी इतनी कीमत, जितने में आ जाएगी फॉर्च्यूनर
भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर आप 1 डीजल और एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 32.99 लाख रुपए से लेकर 50.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक है.
Car Buying in Singapore: सिंगापुर में अब कार लेना और महंगा हो जाएगा, सिंगापुर में कार खरीदने के लिए अब खरीदार को सर्टिफिकेट ऑफ एंटाइटेलमेंट यानि (COE) के लिए बोली लगानी पड़ेगी. जिसकी कीमत अब 106,000 सिंगापुर डॉलर है, जो भारतीय रुपए के मुताबिक, तकरीबन 64.35 लाख रुपये के बराबर है. इसी कीमत पर अमेरिका में कोई भी व्यक्ति चार टोयोटा कैमरी हाइब्रिड खरीद सकता है.
सर्टिफिकेट ऑफ एंटाइटेलमेंट सिस्टम की शुरुआत
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक, सिंगापुर ने गाड़ियों की संख्या को कंट्रोल करने के लिए 1990 में 10-वर्षीय सर्टिफिकेट ऑफ एंटाइटेलमेंट सिस्टम की शुरुआत की थी. जिसमें बोली प्रक्रिया के चलते सिंगापुर को कार खरीदने के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर बना दिया.
अगर कोई व्यक्ति सिंगापुर में टोयोटा कैमरी हाइब्रिड खरीदना चाहता है, तो इसके लिए 183,000 सिंगापुर डॉलर (भारत में करीब 1.1 करोड़ रुपये) चुकाने होंगे. जिसमें COE, रजिस्ट्रेशन फीस और टैक्स शामिल है.
साल 2020 की बात करें, तो COE की कीमत कम थी, यानि लगभग 30,000 सिंगापुर डॉलर. हालांकि कोरोना के बाद गाड़ियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई और इनकी संख्या 9,50,000 पर पहुंच गयी. नए सीओई की संख्या इस बात से तय होती है, कि कितनी पुरानी कारों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत
भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर आप 1 डीजल और एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 32.99 लाख रुपए से लेकर 50.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक है. पावर आउटपुट की बात करें तो इसका डीजल इंजन 2755 cc, जबकि इसका पेट्रोल इंजन 2694 cc के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ख़रीदा जा सकता है. अलग-अलग वेरिएंट और फ्यूल टाइप के मुताबिक फॉर्च्यूनर का माइलेज 10.0 kmpl तक का है. ये सात सवारी वाली गाड़ी है. जिसकी लम्बाई 4795mm, चौड़ाई 1855mm और व्हीलबेस 2745mm है.
यह भी पढ़ें -