नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंस कायम रखने की अपील की जा रही है. लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं.


ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने अपनी ई-रिक्शा को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए बनाया है. ई-रिक्शा के ड्राइवर ने सवारियों के बैठने के लिए इसमें अलग-अलग सेक्शन बनाए हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे. इस ड्राइवर की ये तरकीब लोगों को खूब पंसद आ रही है.


सोशल मीडिया पर घूमते हुए ये वीडियो देश के जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के पास पहुंचा तो उन्हें इस ड्राइवर का ये आइडिया बहुत पसंद आया. उन्होंने ट्विटर पर इसकी वीडियो शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा, देश के लोगों में परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेने की अद्भुत क्षमता है. उनकी ये क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं."





यही नहीं आनंद महिंद्रा ने इस ड्राइवर को जॉब भी ऑफर की. उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटो एंड फार्म सेक्‍टर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्‍टर राजेश जेजुरीकर को इस ड्राइवर को बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह भी दी.


ये भी पढ़ें


स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mercedes E 350d, यहां जानें कार के बारे में सबकुछ

Bajaj ने लॉन्च की नई BS6 Platina 110 H-Gear, TVS Sport से होगा मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI