Budget Cars: जब भी कार लेने की प्लान करते हैं तो कंफ्यूज होना आम बात है. ऊपर से तमाम कार कंपनियों के दर्जनों मॉडल्स, कोई पेट्रोल तो कोई डीजल, कोई सीएनजी तो कोई इलेक्ट्रिक, माथापच्ची इतनी कि कंपेरिजन करते-करते सिर चक्करा जाये. इसीलिए हम आपको सिंपल तरीके बताने जा रहे हैं. जिससे आप अपने लिए एक बेहतर कार का चुनाव कर पाएंगे.
माइलेज/किफायती
अगर सीएनजी कार की बात करें तो, पेट्रोल की तुलना में न केवल किफायती है बल्कि माइलेज भी ज्यादा देती है. वहीं पेट्रोल कार में आपको पिकअप ज्यादा मिलता है. साथ ही ये सीएनजी कार की तुलना में सस्ती भी पड़ती है. लेकिन अगर आप कार का प्रयोग रेगुलर बेस पर करने वाले हैं तो सीएनजी का विकल्प ठीक रहेगा.
पेट्रोल कार के फायदे
- पेट्रोल कार की कीमत सीएनजी कार की तुलना में लगभग 50-60000 रूपये तक का अंतर देखने को मिलता है.
- पेट्रोल कार में आपको पिक-अप सीएनजी कार की तुलना में अच्छा मिलेगा. पेट्रोल कार से आप पहाड़ी जगहों पर भी बेफिक्र होकर जा सकते हैं.
- पेट्रोल कार की लाइफ सीएनजी कार की तुलना में ज्यादा होती है. जिसकी वजह से अगर आप कभी अपनी कार को सेल करेंगे तो सीएनजी कार की तुलना में पैसे ठीक मिलेंगे.
- अगर आपकी कार का उपयोग सीमित होगा, तो पेट्रोल कार का विकल्प बेहतर है.
सीएनजी कार के फायदे
- अगर आपकी ज्यादातर रनिंग शहर, कस्बा जैसी जगह पर है जहां सीएनजी आसानी से मिल सकती है तो सीएनजी का ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं. इन जगहों पर पिकअप की खास जरुरत नहीं पड़ती.
- अगर आपकी रनिंग ज्यादा रहती है, आप कहीं न कहीं आते-जाते रहते हैं. तो सीएनजी कार आपकी जेब का काफी ख्याल रखेगी.
- अगर आप कार का शौक भी करना चाहते हैं और पेट्रोल की महंगाई से भी बचना चाहते हैं, तो सीएनजी कार आपकी ये ख्वाहिश पूरी कर सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Flying Car X2: बहुत कर ली सड़क पर कार की सवारी, अब कीजिए फ्लाइंग कार में बैठने की तैयारी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI