Vehicles for Taxi: भारत में प्राइवेट गाड़ियों के साथ-साथ कॉमर्शियल गाड़ियों की भी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कई लोग रोजगार के लिए कॉमर्शियल कारों को चलाते हैं तो कई लोग ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपनी कार को टैक्सी सर्विस के रूप में चलवाते हैं. लेकिन कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर टैक्सी के लिए पैट्रौल, डीजल और सीएनजी में से किसे खरीदने ज्यादा फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं विस्तार से.


कार की कीमत


आपको बता दें कि देश में फिलहाल पैट्रोल, डीजल और सीएनजी ईंधन का यूज किया जाता है. वहीं कारों की कीमत की बात करें तो फ्यूल के आधार पर पैट्रोल कार की कीमत सबसे कम होती है. वहीं डीजल कारें महंगी होती हैं और सीएनजी गाड़ियों की कीमत पैट्रोल और डीजल के बीच में रहती है. इस हिसाब से पैट्रोल कार सस्ती मिलती हैं लेकिन टैक्सी में कार ज्यादा पैट्रोल खर्च करेगी जिससे आपको कम मुनाफा होगा.




परफॉर्मेंस


अब इन गाड़ियों के परफॉर्मेंस की बात करें तो पैट्रोल कार जबरदस्त पिकअप प्रदान करती है. वहीं डीजल इंजन शुरूआत में कम लेकिन बाद से शानदार पिकअप देता है. सीएनजी कार्स का पिकअप कुछ खास नहीं होता है. लेकिन ये कारें आपको शानदार माइलेज जरूर प्रदान करती हैं.


बूट स्पेस


स्पेस की बात करें तो पैट्रोल और डीजल गाड़ियों में आपको ज्यादा बूट स्पेस मिल जाता है. वहीं सीएनजी कारों में सीएनजी किट लगने के बाद इनका बूट स्पेस कम हो जाता है.




माइलेज


माइलेज की बात करें तो पैट्रोल कारें डीजल और सीएनजी के मुकाबले कम माइलेज प्रदान करती हैं. वहीं डीजल गाड़ियां पैट्रोल से अच्छा माइलेज देती हैं. लेकिन माइलेज के मामले में सीएनजी गाड़ियां सबसे बेहतर मानी जाती हैं. इसीलिए ज्यादातर लोग टैक्सी सर्विस के लिए सीएनजी कारों का यूज करते हैं.


रनिंग कॉस्ट


अब रनिंग कॉस्ट के हिसाब से देखा जाए तो सीएनजी गाड़ियां पैट्रोल और डीजल गाड़ियों के मुकाबले कम रनिंग कॉस्ट देती हैं. वहीं डीजल और पैट्रोल कारों का मेंटेनेंस काफी ज्यादा होता है. इसके अलावा सीएनजी कारें पर्यावरण के अनुकूल होती हैं जबकि पैट्रोल और डीजल वायु प्रदूषण का एक अहम कारण मानी जाती हैं.


इंजन लाइफ और फ्यूल उपलब्धता




इंजन लाइफ की अगर बात करें तो पैट्रोल और सीएनजी गाड़ियों के मुकाबले डीजल गाड़ियों की इंजन लाइफ काफी ज्यादा होती है. वहीं पैट्रोल और सीएनजी के इंजनों की लाइफ ज्यादा नहीं होती है. इसके अलावा पैट्रोल और डीजल ईंधन आपको लगभग हर जगहों पर उपलब्ध हो जाता है लेकिन सीएनजी पंप आज भी देश में काफी कम हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो सीएनजी गाड़ियां टैक्सी सर्विस के लिए एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती हैं. ये आपको जबरदस्त माइलेज के साथ ज्यादा मुनाफा प्रदान करती हैं. साथ ही इन गाड़ियों की मेंटेनेंस भी लगभग शून्य होती है.


यह भी पढ़ें: Electric Vehicle Subsidy: इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना हुआ और भी आसान, ये सरकार दे रही 1 लाख तक की सब्सिडी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI