पेट्रोल पंप पर अक्सर ग्राहकों को ठगने की शिकायतें मिलती रहती है, जिसको लेकर लोग भी सतर्क हो गए हैं. इसके साथ ही पेट्रोल चुराने वाले भी ग्राहकों को ठगने के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. ऐसे में ये बातें भी सुनने में आम लगने लगी हैं कि किसी से पेट्रोल पंप ने कम पेट्रोल डालकर ज्यादा पैसे ले लिए. हालांकि ये पहचानना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.


यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके साथ धोखाधड़ी की जा रही है या नहीं.


पेट्रोल पंप पर धोखेबाजी से कैसे बचें? 


1. मीटर जीरो पर रखें:- पेट्रोल भरवाने से पहले मीटर हमेशा जीरो पर होना चाहिए. अगर मीटर जीरो पर नहीं होता है तो इसे पेट्रोल भरने वाले शख्स से जीरो करने के लिए  कहें. कभी कभार वो दिखा देते हैं कि मीटर जीरो है, लेकिन उसमें से पहले ही पेट्रोल निकाला जा चुका होता है. 


2. Odd रकम में भरवाएं पेट्रोल:- कई बार ऐसा होता है कि पेट्रोल भरने वाले शख्स को पता होता है कि सामने वाला इवन नंबर में ही पेट्रोल भरवाएगा. उदाहरण के तौर पर 100 रुपये या इसके गुणा में पेट्रोल भरवाते हैं. ऐसे में पंप वाले  समझ जाते हैं कि कितना पेट्रोल देना है . इसलिए odd नंबर वाली रकम 525, 903 इस तरह की रकम से पेट्रोल भरवाएं


3. भरोसेमंद पेट्रोल पंप से डलवाएं पेट्रोल:- आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि हमेशा उस पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाएं जिसपर आपको भरोसा हो क्योंकि यहां के अटेंडेंट अच्छे होते हैं और आपकी बातें सुनते हैं. 


4. क्वांटिटी की भी जांच कराएं :- इसके साथ ही आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि पेट्रोल कम डाला गया है या नहीं. आप इसकी मात्रा की जांच भी करा सकते हैं और इसके अलावा मापने वाला कंटेनर भरवा लें. अगर कंटेनर पूरा नहीं भरा गया तो समझ जाना कि आपको ठग लिया गया है. 


यह भी पढ़ें:-


BSA Gold Star 650: Royal Enfield को टक्कर देने आ रही बीएसए की नई बाइक, मिलेगा 650 सीसी का इंजन, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI