एक्सप्लोरर
Advertisement
Petrol Quality Check: पेट्रोल की गुणवत्ता पर है शंका, तो करें ये उपाय, नहीं होगा नुकसान
अगर आप भी पेट्रोल भरवाने के बाद आशंकित हैं की कहीं आप ठगी का शिकार तो नही हो गए हैं. तो ऐसे होगा समाधान, जानें क्या हैं आपके अधिकार-
Rules For Petrol Pump: आपने अक्सर कई लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि किसी पेट्रोल पंप पर उनके साथ ठगी हो गई या किसी फ्यूल स्टेशन पर ईंधन की क्वालिटी खराब है या कहीं फ्यूल नाप में कम मिलता या हो सकता है कि आपने भी कभी न कभी ऐसा महसूस किया हो. इनमें से कई शिकायतें सही भी होती हैं. ऐसे में बहुत से लोग कुछ भी नहीं करते और उस फ्यूल स्टेशन पर जाना छोड़ देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल पंप पर फ्यूल भराने से जुड़े आपके पास कई अधिकार होते हैं जिसके जानकारी और इस्तेमाल से आप आप खुद को और दूसरों को भी ठगी से बचा सकते हैं. अगर आप अपने इन अधिकारों के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां देने वाले हैं.
क्या हैं पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक के अधिकार
- यदि आपको लगता है कि किसी फ्यूल स्टेशन पर आप जिस पेट्रोल या डीजल को अपने वाहन में भरवा रहे हैं, उसकी क्वालिटी में कुछ कमी है तो आपके पास यह पूरा अधिकार है कि आप फ्यूल की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आप पेट्रोल पंप कर्मचारी या प्रबंधक से टेस्टिंग के लिए फिल्टर पेपर की मांग कर सकते हैं.
- यदि आपको यह आशंका है कि पेट्रोल पंप पर जो फ्यूल आपको दिया जा रहा है उसकी मात्रा सही नहीं है तो आपको यह पूरा अधिकार है कि आप लीटर जार के माध्यम से फ्यूल की सही मात्रा को माप सकते हैं.
- आप जब भी अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं तो आपको पूरा अधिकार है कि आप फ्यूल की पक्की रसीद या कैश मेमो मांग सकते हैं. इसके लिए पेट्रोल पंप प्रबंधन मना नहीं कर सकता है.
- जब भी आप पेट्रोल या डीजल खरीदें तो उसकी डेंसिटी की जानकारी जरूर रखें, यह वेंडिंग मशीन पर लिखा होता है, यदि आपको मशीन पर यह जानकारी नहीं दिख रही है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप पेट्रोल पंप पर कुछ फ्री सुविधाओं जैसे आपकी गाड़ी के टायर के लिए हवा, टॉयलेट, पीने का पानी और फर्स्ट एड किट आदि का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़े:- चालान के इस नियम को लेकर गलतफहमी करा सकती है आपका नुकसान, जानें क्या है नियम
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion