Electric Scooter vs Petrol Scooter: देश में टू-व्हीलर सेगमेंट में हमेशा भारी डिमांड रहती है. इस समय देश में इस सेगमेंट में स्कूटर्स की खूब बिक्री होती है. इस सेगमेंट में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर आते हैं.पेट्रोल स्कूटर पर काफी पहले से लोगों का विश्वास बना हुआ है, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी नए हैं और लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. लेकिन लोग यह तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें कौन सा स्कूटर खरीदना चाहिए. इसलिए आज आपको इन दोनों स्कूटर्स के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाभ
इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदों की बात करें तो इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इन्हें चलाने का खर्चा बहुत कम होता है, और पेट्रोल पर निर्भरता भी नहीं होती है. साथ ही ये प्रदूषण भी करते हैं. अन्य फायदों में इसका मेंटेनेंस कॉस्ट कम होता है, साथ ही इन्हें खरीदने पर सरकार सब्सिडी भी देती है.
पेट्रोल स्कूटर के लाभ
पेट्रोल स्कूटर का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है कि इनकी कीमत इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी कम होती है. लेकिन इन्हें टक्कर देने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें भी धीरे धीरे कम हो रही हैं. पेट्रोल स्कूटरों का एक और फायदा है कि इन्हें कभी भी कहीं भी ले जाया जा सकता है और इन्हें चार्ज करने के लिए इंतजार करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है, और इन्हें पेट्रोल भराकर तुरंत चलाया जा सकता है. साथ ही इन्हें सर्विस और रिपेयर कराना भी काफी आसान होता है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के नुकसान
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पेट्रोल स्कूटर की तुलना में काफी अधिक होती है. साथ ही देश में अभी इसके चार्जिंग के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी कमी यह है कि इन्हें ज्यादा लंबी दूरी तक नहीं चलाया जा सकता है और इनको चार्ज करने के लिए काफी समय देना पड़ता है और इन्हें हर जगह चार्ज करना भी आसान नहीं है.
पेट्रोल स्कूटर के नुकसान
पेट्रोल स्कूटर का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इन्हें चलाने का खर्च काफी अधिक होता है और इनकी सर्विसिंग कॉस्ट भी बहुत अधिक होती है. साथ ही ये पर्यावरण को भी प्रदूषित करते हैं.
यह भी पढ़ें :- आठ लाख रुपये की कीमत में आती हैं ये शानदार कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI