Petrol vs CNG Car: त्यौहारी सीजन में देश में बहुत सारी गाड़ियों की बिक्री हो रही है, जिसमें कुछ लोग हैचबैक तो कुछ लोग एसयूवी, और इनमें भी इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, डीजल और सीएनजी जैसी गाड़ियां खरीद रहे हैं. यदि आप भी नई गाड़ी खरीदने वाले हैं लेकिन ये नही तय कर पा रहे हैं कि आपको एक सीएनजी कार खरीदनी चाहिए या फिर पेट्रोल, तो आज हम आपका यह कंफ्यूजन खत्म करने वाले हैं. क्योंकि इस समय सीएनजी कारों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिसका कारण यह है कि इनका माइलेज ज्यादा अच्छा होता है और इन्हें प्रतिकिलोमीटर चलाने का खर्च काफी कम हो जाता है. पेट्रोल और सीएनजी कार के क्या फायदे हैं आज हम आपको अलग अलग बिंदुओं के माध्यम से समझाने वाले हैं. जिससे आपके मन में कोई कंफ्यूजन न रहे और आपको अपनी मनपसंद गाड़ी चुनने में आसानी हो जाए.
सीएनजी कार के फायदे
1. सीएनजी कारों का सबसे बड़ा फायदा इसका माइलेज है जिसके कारण इनकी खूब बिक्री होती है. सीएनजी कार में कम फ्यूल में अधिक दूरी तय की जा सकती है.
2. सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ने के साथ ही इनकी कीमतें भी काफी बढ़ गई हैं, लेकिन फिर भी इसकी कीमत पेट्रोल के मुकाबले कम है.
3. शहरों में चलाने के लिए सीएनजी कारें बढ़िया मानी जाती हैं क्योंकि ये पेट्रोल के मुकाबले कम खर्च में ज्यादा दूरी तक चल सकती है.
4. यदि आप कार का अधिक इस्तेमाल करते हैं और आपको पॉवर से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है तो आपके लिए सीएनजी कार बेस्ट ऑप्शन ही सकती है, क्योंकि यह कम खर्चे में आपको ज्यादा दूरी तक यात्रा करा सकती हैं.
पेट्रोल कार के फायदे
1. पेट्रोल कार खरीदने का एक बड़ा फायदा यह है कि इसकी कीमत उसी मॉडल के सीएनजी वर्जन से लगभग 50 से 60 हजार कम होती है.
2. पेट्रोल इंजन से चलने वाली कारें ज्यादा पॉवर जेनरेट करती हैं जिसके कारण इनकी परफोर्मेंस भी बढ़ जाती है, लेकिन सीएनजी इंजन पेट्रोल के मुकाबले थोड़ा कम पॉवर देता है.
3. एक पेट्रोल इंजन वाली कार की लाइफ भी एक सीएनजी कार के मुकाबले काफी अधिक होती है.
4. पेट्रोल कारों का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि पेट्रोल पूरे देश में हर जगह बहुत आसानी से उपलब्ध है, लेकिन सीएनजी कार के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि अभी देश में बहुत कम संख्या में सीएनजी फिलिंग स्टेशंस हैं, इस कारण आपको इसके ईंधन के लिए परेशान होना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें :- देखिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस क्रॉसओवर का फर्स्ट लुक, जल्द होगी भारत में लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI